Success Story: MBA डिग्री छोड़, कैमरा थामा, 95% CAT स्कोर के बावजूद लक्ष्य चावला ने फोटोग्राफी में पाया मुकाम

Lakshya Chawla Success Story: जालंधर में जन्मे लक्ष्य चावला ने CAT में 95 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप B-स्कूल से MBA की डिग्री ली लेकिन, मैनेजमेंट में करियर बनाने की बजाय उन्होंने कैमरा थाम लिश। अपने पैशन के लिए उन्होंने कॉर्पोरेट की नौकरी को छोड़कर फोटोग्राफी में करियर बना लिया।

Lakshya Chawla Success Story

Lakshya Chawla Success Story

Lakshya Chawla Success Story: जालंधर में जन्मे लक्ष्य चावला ने CAT में 95 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप B-स्कूल से MBA की डिग्री ली लेकिन, मैनेजमेंट में करियर बनाने की बजाय उन्होंने कैमरा थाम लिश। अपने पैशन के लिए उन्होंने कॉर्पोरेट की नौकरी को छोड़कर फोटोग्राफी में करियर बनाने की राह चुनी। लक्ष्य की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने का साहस रखते हैं। वह कहते हैं कि अपने दिल की सुनो और अपने सपनों का पीछा करो। यह संदेश आज के समय में उन युवाओं के लिए प्रेरणा देने का काम करेगा जो करियर और जुनून में ये तय नहीं कर पाते कि क्या करना है।

28 मार्च 1990 को जालंधर में जन्मे लक्ष्य चावला ने CAT में 95 परसेंटाइल हासिल कर चेन्नई के ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट प्रतिष्ठित B-स्कूल में दाखिला लिया। इसके बाद कॉरपोरेट में नौकरी की लेकिन उन्होंने अपने करियर को नई दिशा देने के बारे में सोचा और फोटोग्राफी को अपना करियर बना लिया। लक्ष्य को फोटोग्राफी का शौक काफी पहले लग गया था। वह कॉलेज के दौरान फ्लिकर जैसी वेबसाइट्स पर फोटोग्राफी देखते और सीखते थे।

परिवार ने दिया फैसले का साथ

लक्ष्य के इस फैसले में उनके परिवार ने साथ दिया1 उनकी मां स्मिता चावला, संगीतकार हैं और पिता प्रदीप चावला राजस्थान के भिवाड़ी में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करते हैं। दोनों ने लक्ष्य के फैसले में साथ दिया। अपने कमाए हुए पैसों से उन्होंने पहला DSLR कैमरा खरीदा और अपनी बहन की शादी में पहली बार फोटोग्राफी की। उनकी फोटोग्राफी की तारीफ हुई और काम चल पड़ा।

करियर का टर्निंग पॉइंट

जब उनकी प्रशंसा हुई तो उन्हें अहसास हुआ कि फोटोग्राफी सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि एक करियर भी हो सकता है। इसके बाद उन्होंने प्री-वेडिंग शूट और प्रोफेशनल फोटोग्राफी की दुनिया में हाथ आजामाया। 2013 में उन्होंने शटर डाउन नाम की अपनी कंपनी शुरू की। अब बॉलीवुड स्टार विक्रांत मैसी और कीर्ति सुरेश जैसे सेलेब्रिटीज उनके क्लाइंट रहे हैं। उन्हें इकोनॉमिक टाइम्स ने 2021 में उन्हें 'Times Most Influential Personalities' के खिताब से नवाजा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited