Lal Bahadur Shastri Jayanti Quotes for Students: अनुशासन और एकता ही किसी... देखें छात्रों के लिए शास्त्री जी के अनमोल विचार

Lal Bahadur Shastri Jayanti Quotes, Speech, Essay in Hindi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के साथ आज पूरा देश भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मना रहा है। शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को मुगलसराय, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। ऐसे में यहां लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार (Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi) पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो छात्रों को जरूर पढ़ने चाहिए।

लाल बहादुर शास्त्री जयंती 2024

Lal Bahadur Shastri Jayanti Quotes, Speech, Essay in Hindi: लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार आज की पीढ़ी को हर परिस्थिति में प्रेरित और मार्गदर्शन करने का काम करते हैं। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने आजादी से पहले और आजाद भारत में अपने निर्णयों से भारत का मान बढ़ाने का काम किया। लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के लिए हिंदी में 100, 200 शब्दों के निबंध यहां देख सकते हैं।

कौन थे लाल बहादुर शास्त्री?

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी के करीब मुगलसराय में हुआ था। लाल बहादुर शास्त्री को देश के दूसरे प्रधानमंत्री के तौर पर याद किया जाता है। लाल बहादुर शास्त्री का जन्म एक साधारण कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शरद प्रसाद श्रीवास्तव था जो एक स्कूल में शिक्षक थे। उनकी माता का नाम रामदुलारी देवी थी।

लाल बहादुर शास्त्री की शुरुआती पढ़ाई वाराणसी के भारतेंदु हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज से हुई। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी काशी विद्यापिठ से उच्च शिक्षा लिया। उन्हें काशी विद्यापीठ वाराणसी से शास्त्री की उपाधि हासिल हुई थी, जो बाद में उनका उपनाम बन गया।

End Of Feed