Lal Bahadur Shastri Quotes for Students: लाल बहादुर शास्त्री कोट्स, जिन्हें छात्रों को जरूर पढ़ना चाहिए

Lal Bahadur Shastri Quotes for Students: 2 अक्टूबर सिर्फ गांधी जयंती के लिए नहीं, बल्कि लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के लिए भी जाना जाता है। शास्त्री जी के बारे में जानना छात्रों के लिए बहुत जरूरी है, क्यों वे देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे इसके अलावा ‘जय किसान, जय जवान’ का नारा भी इन्होंने दिया था, तो चलिए पढ़ते हैं छात्रों के लिए लाल बहादुर शास्त्री जी के कोट्स

लाल बहादुर शास्त्री कोट्स

Lal Bahadur Shastri Quotes for Students: लाल बहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे, गौरतलब है कि भारत के पहले प्रधानमंत्री का नाम जवाहर लाल नेहरू था, लेकिन इनकी मौत के बाद लाल बहादुर शास्त्री जी को भारत का दूसरा प्रधानमंत्री बनाया गया। छात्र जीवन में कई बार यह सवाल आता है कि जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया? शास्त्री जी ने ये नारा दिया था। (Lal Bahadur Shastri Inspirational Quotes) लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था, जबकि लाल बहादुर शास्त्री का निधन उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में हुआ था। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले लाल बहादुर शास्‍त्री शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर पढ़ते हैं उनके कोट्स (Lal Bahadur Shastri Quotes on Education), जो छात्रों की जीवन में सकारात्मक बदलाव ला देंगे।

Lal Bahadur Shastri Quotes for Students

“विज्ञान और अनुसंधान के काम में सफलता बड़े और असीमित संसाधनों पर निर्भर नहीं होती है, बल्कि यह परेशानियों और लक्ष्यों को संभलकर चुनने से जुड़ी हुई है सबसे ज्यादा जरूरत समर्पण और लगातार प्रयास करते रहने की है।” (छात्रों को अपना लक्ष्य संभलकर और सोच समझ कर चुनना चाहिए)

– लाल बहादुर शास्त्री

Lal Bahadur Shastri Inspirational Quotes

“अनुशासन और संयुक्त प्रयास देश के लिए ताकत के सबसे बड़े और असली स्रोत हैं।” (छात्र जीवन में अनुशासन है जरूरी)

End Of Feed