Top College in UP for UG Courses: 12वीं के बाद करना है बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए या बीटेक तो इन कॉलेजों में एडमिशन
Top College in UP for UG Courses: क्या आपका 12वीं का रिजल्ट आ गया है, और ग्रेजुएशन करने के लिए कोर्स या कॉलेज के सेलेक्शन की राह देख रहे हैं, तो यहां देखें UP के बेस्ट कॉलेजजहां से आप बीए, बीकॉम, बीएससी, बीटेक, बीबीए, बीसीए और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
12वीं के बाद ग्रेजुएशन के लिए यूपी के टॉप कॉलेज
Top College in Uttar Pradesh for UG Courses in Hindi: 12वीं का रिजल्ट लगभग सभी बोर्ड के आ गए हैं, रिजल्ट के साथ साथ पास हुए छात्रों के सामने एक बड़ा सवाल भी आकर खड़ा हो जाता है कि किस कॉलेज से करें ग्रेजुएशन? अगर आपको भी यह सवाल दुविधा में डाल रहा है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। गौरतलब है कि कॉलेज किसी के करियर के लिए एक बहुत बड़े प्लेटफॉर्म की तरह होता है, यहां छात्रों की गाड़ी हर साल आती जाती है। ऐसे में किस प्लेटफॉर्म पर आपको उतरना है, यह सोच समझ कर फैसला करने की जरूरत है।, वरना करियर की गाड़ी किसी भी पटरी पर जा सकती है। चलिए आज इस लेख के माध्यम से समझते हैं कि 12वीं के बाद बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए या बीटेक करने के लिए यूपी के किन कॉलेजों में एडमिशन लेना सही फैसला हो सकता है।
BHU (Banaras Hindu University) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
वाराणसी शहर में स्थित इस कॉलेज की एनआईआरएफ रैकिंग 7 है, इसका स्कोर 81.22 रहा था। ध्यान रहे, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में चार साल का स्नातक कार्यक्रम शुरू कर रहा है, जिसमें ऑनर्स और रिसर्च भी शामिल है। यह चयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा किया गया। यहां सभी प्रकार के यूजी कोर्सेस में एडमिशन की राहें खुली हैं, एडमिशन के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है
- bhu25.ucanapply.com पर जाएं
- फीस पता करने के लिए आप bhuonline.in पर जाएं, फिर
- PET Information Bulletin 2024 पर क्लिक करें।
AMU (Aligarh Muslim University) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में स्थित इस कॉलेज में लगभग सभी प्रकार के कोर्सेज में एडमिशन का मौका है। इस कॉलेज की एनआईआरएफ रैकिंग 10 है, इसका स्कोर 76.62 रहा था। यहां अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के साथ साथ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की डिटेल के लिए आप https://amucontrollerexams.com/uploads/files/1c04a0e6f47bf8928826c6cc45f671c3.pdf पर जा सकते हैं, यहां एडमिशन के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:-
- आप amu.ac.in पर जाइए। अब Admission/Exam पर क्लिक करिए।
- अब Application Forms for Admission to various courses for session 2024-25 पर क्लिक करिए।
- यहां दिशा निर्देश पढ़ने के बाद आप क्रेडिंशियल डालकर अप्लाई कर सकते हैं।
King Georges Medical University-Lucknow किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की एनआईआरएफ रैकिंग 16 आई है, जबकि स्कोर 72.24 था। 1905 में इस कॉलेज की स्थापना की गई थी। यहां वैसे तो कई सारे कोर्सेज उपलब्ध है लेकिन स्नातक के लिए BSc Nursing के अलावा इन कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है
1. MBBS
2. BDS, MDS
3. MD/MS
4. Diploma in Psychiatric/Mental Health Nursing
5. Diploma Dental Hygienist, Diploma Dental Machanics
6. Superspeciality Courses ( DM/ MCh)
7. M.Phil in Translational Health Science
8. MSc Nursing
9. List of Paramedical Courses
10. Master in Hospital Administration (MHA)
11. Post MD-PhD program 2020
12. PDCC and FELLOWSHIPS
13. M Phil Clinical Psychology
14. MHPE
15. PCPNDT
16. CCHN
16. DIETICIAN INTERNSHIP COURSE
रूपया 18000/-प्रतिवर्ष
FEES DETAILS OF UG(MBBS/BDS) STUDENTS | ||
1. | प्रवेश आवेदन फार्म शुल्क | रूपया 100/-केवल प्रवेश के समय |
2. | शिक्षण शुल्क |
(एस0सी0/एस0टी0/ओ0बी0सी0 छात्रों हेतु रूपया 9000/- प्रतिवर्ष)3.अन्य शुल्क रूपया 4000/- प्रतिवर्ष4.डेबलपमेन्ट शुल्करूपया 2000/- प्रतिवर्ष5.इनरोल्मेंट शुल्करूपया 1000/-केवल प्रवेश के समय6.परीक्षा शुल्क रूपया 6000/- प्रति परीक्षा7.कम्प्यूटर शुल्करूपया 500/--केवल प्रवेश के समय8.मार्कसीट शुल्करूपया 1000/- प्रति मार्कसीट9.प्रवेश शुल्क रूपया 2000/- केवल प्रवेश के समय10.काशनमनी (रिफण्डेबुल)रूपया 10000/-केवल प्रवेश के समय11.फाउंडेशन कोर्स शुल्करूपया 1000/-केवल प्रवेश के समय12.छात्रकल्याण शुल्करूपया 1000/- केवल प्रवेश के समय13.पुस्तकलया शुल्करूपया 2000/- प्रति परीक्षा14.आवेदन पत्र शुल्करूपया 100/- केवल प्रवेश के समय15.Alumni Feeरूपया 1000/- केवल प्रवेश के समय16.खेलकूद शुल्करूपया 100/- केवल प्रवेश के समय
ज्यादा जानकारी के लिए आप kgmu.org पर जाकर Admission पर जा सकते हैं।
University Of Allahabad, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की एनआईआरएफ रैकिंग 68 आई है, जबकि स्कोर 55.04 रहा। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
सीयूईटी परीक्षा स्कोर के माध्यम से एडमिशन लेने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले खुद को सीयूईटी (UG) – 2024 पोर्टल पर रजिस्टर करें, परीक्षा दें।
- CUET (UG) – 2024 Portal से अपना स्कोर डाउनलोड कर लें।
- अब University of Allahabad में खुद को रजिस्टर करें, इसके लिए आपको सीयूईटी यूजी का रोल नंबर डालना होगा।
- वांछित कोर्स के लिए काउंसिलिंग का इंतजार करें, फीस का भुगतान करें।
- एडमिशन कार्ड की रसीद लें।
- संबंधित विभाग में नामांकन के लिए रिपोर्ट करें।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर भी जा सकते हैं।
Babasaheb Bhimrao Ambedkar University-Lucknow बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ
nirfindia.org/univ पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की एनआईआरएफ रैकिंग 84 आई है, हालांकि साइट पर इसकी रैकेिंग Official Website 42 है। जबकि स्कोर 51.39 रहा। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में 100 से ज्यादा प्रोग्राम मौजूद हैं, जबकि 200 से ज्यादा फैकल्टी है। यहां 4000 से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं, और 40 से ज्यादा डिपार्टमेंट हैं।
- एडमिशन से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप bbau.ac.in पर जा सकते हैं।
- होमपेज पर जाने के बाद Admission in UG Programmes 2023 - 24 पर जाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited