Top College in UP for UG Courses: 12वीं के बाद करना है बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए या बीटेक तो इन कॉलेजों में एडमिशन

Top College in UP for UG Courses: क्या आपका 12वीं का रिजल्ट आ गया है, और ग्रेजुएशन करने के लिए कोर्स या कॉलेज के सेलेक्शन की राह देख रहे हैं, तो यहां देखें UP के बेस्ट कॉलेजजहां से आप बीए, बीकॉम, बीएससी, बीटेक, बीबीए, बीसीए और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।

12वीं के बाद ग्रेजुएशन के लिए यूपी के टॉप कॉलेज

Top College in Uttar Pradesh for UG Courses in Hindi: 12वीं का रिजल्ट लगभग सभी बोर्ड के आ गए हैं, रिजल्ट के साथ साथ पास हुए छात्रों के सामने एक बड़ा सवाल भी आकर खड़ा हो जाता है कि किस कॉलेज से करें ग्रेजुएशन? अगर आपको भी यह सवाल दुविधा में डाल रहा है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। गौरतलब है कि कॉलेज किसी के करियर के लिए एक बहुत बड़े प्लेटफॉर्म की तरह होता है, यहां छात्रों की गाड़ी हर साल आती जाती है। ऐसे में किस प्लेटफॉर्म पर आपको उतरना है, यह सोच समझ कर फैसला करने की जरूरत है।, वरना करियर की गाड़ी किसी भी पटरी पर जा सकती है। चलिए आज इस लेख के माध्यम से समझते हैं कि 12वीं के बाद बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए या बीटेक करने के लिए यूपी के किन कॉलेजों में एडमिशन लेना सही फैसला हो सकता है।

BHU (Banaras Hindu University) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

वाराणसी शहर में स्थित इस कॉलेज की एनआईआरएफ रैकिंग 7 है, इसका स्कोर 81.22 रहा था। ध्यान रहे, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में चार साल का स्नातक कार्यक्रम शुरू कर रहा है, जिसमें ऑनर्स और रिसर्च भी शामिल है। यह चयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा किया गया। यहां सभी प्रकार के यूजी कोर्सेस में एडमिशन की राहें खुली हैं, एडमिशन के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है

  • bhu25.ucanapply.com पर जाएं
  • फीस पता करने के लिए आप bhuonline.in पर जाएं, फिर
  • PET Information Bulletin 2024 पर क्लिक करें।
End Of Feed