लॉ स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, LLB के लास्ट ईयर में दे सकेंगे AIBE Exam, जानें कब मिलेगा वकालत का लाइसेंस

AIBE 19 Exam 2024: वकालत के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट में 3 जजों की बेंच सीजेआई डॉ डीवाई चंद्रचूड़, जेबी पारदीवाला और जेजे मनोज मिश्रा ने एक अंतरिम आदेश पारित किया है। इसमें फाइनल ईयर के वकालत के छात्रों को आगामी ऑल इंडिया बार में उपस्थित होने की अनुमति दी गई। ऐसे में LLB के लास्ट ईयर में ही छात्र ऑल इंडिया बार एग्जाम दे सकेंगे।

AIBE एग्जाम के लिए नियम

AIBE 19 Exam 2024: बार काउंसिल ऑफ इंडिया बनाम बोनी फोई लॉ कॉलेज, 2023 में सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने सुझाव दिया था कि अंतिम वर्ष के कानून के छात्रों को एआईबीई लेने की अनुमति दी जा सकती है। ऐसे में एआईबीई परीक्षा 24 नवंबर, 2024 को निर्धारित है। न्यायालय ने अंतिम वर्ष के कानून के छात्रों को एआईबीई के लिए रजिस्ट्रेशन से बाहर करने के बार काउंसिल ऑफ इंडिया के फैसले को चुनौती देते हुए उपरोक्त आदेश पारित किया। LLB के लास्ट ईयर में ही छात्र ऑल इंडिया बार एग्जाम दे सकेंगे।

न्यायालय ने कहा था कि, भारत में, कानून की डिग्री प्रदान करने वाले विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थान अक्सर अलग-अलग समय पर रिजल्ट घोषित करते हैं। रिजल्ट घोषित न होने के कारण कोई व्यक्ति अखिल भारतीय बार परीक्षा में उपस्थित होने का अवसर खो सकता है। अदालती कार्यवाही में काम करने के अवसर के बिना काफी लंबा अंतराल है।

AIBE 19 दे सकेंगे LLB स्टूडेंट

सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के अनुसार छात्रों ने कानून के आखिरी साल के पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर को आगे बढ़ाने के लिए सभी परीक्षाओं को पास कर लिया है, उन्हें ऑल इंडिया बार एग्जाम AIBE में बैठने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्रमाण प्रस्तुत करने पर अखिल भारतीय बार परीक्षा देने की अनुमति दी जा सकती है।

End Of Feed