लॉ स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, LLB के लास्ट ईयर में दे सकेंगे AIBE Exam, जानें कब मिलेगा वकालत का लाइसेंस
AIBE 19 Exam 2024: वकालत के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट में 3 जजों की बेंच सीजेआई डॉ डीवाई चंद्रचूड़, जेबी पारदीवाला और जेजे मनोज मिश्रा ने एक अंतरिम आदेश पारित किया है। इसमें फाइनल ईयर के वकालत के छात्रों को आगामी ऑल इंडिया बार में उपस्थित होने की अनुमति दी गई। ऐसे में LLB के लास्ट ईयर में ही छात्र ऑल इंडिया बार एग्जाम दे सकेंगे।
AIBE एग्जाम के लिए नियम
AIBE 19 Exam 2024: बार काउंसिल ऑफ इंडिया बनाम बोनी फोई लॉ कॉलेज, 2023 में सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने सुझाव दिया था कि अंतिम वर्ष के कानून के छात्रों को एआईबीई लेने की अनुमति दी जा सकती है। ऐसे में एआईबीई परीक्षा 24 नवंबर, 2024 को निर्धारित है। न्यायालय ने अंतिम वर्ष के कानून के छात्रों को एआईबीई के लिए रजिस्ट्रेशन से बाहर करने के बार काउंसिल ऑफ इंडिया के फैसले को चुनौती देते हुए उपरोक्त आदेश पारित किया। LLB के लास्ट ईयर में ही छात्र ऑल इंडिया बार एग्जाम दे सकेंगे।
न्यायालय ने कहा था कि, भारत में, कानून की डिग्री प्रदान करने वाले विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थान अक्सर अलग-अलग समय पर रिजल्ट घोषित करते हैं। रिजल्ट घोषित न होने के कारण कोई व्यक्ति अखिल भारतीय बार परीक्षा में उपस्थित होने का अवसर खो सकता है। अदालती कार्यवाही में काम करने के अवसर के बिना काफी लंबा अंतराल है।
AIBE 19 दे सकेंगे LLB स्टूडेंट
सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के अनुसार छात्रों ने कानून के आखिरी साल के पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर को आगे बढ़ाने के लिए सभी परीक्षाओं को पास कर लिया है, उन्हें ऑल इंडिया बार एग्जाम AIBE में बैठने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्रमाण प्रस्तुत करने पर अखिल भारतीय बार परीक्षा देने की अनुमति दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: CTET Exam की डेट बढ़ी, जानें कब होगी परीक्षा
ऑल इंडिया बार एग्जाम का रिजल्ट विश्वविद्यालय/कॉलेज के अध्ययन के पाठ्यक्रम के तहत आवश्यक सभी घटकों को पास करने वाले छात्रों के अधीन होगा। यह अखिल भारतीय बार परीक्षा परिणाम के एक निश्चित अवधि के लिए वैध होने के अधीन होगा।
कब होगी AIBE 19 परीक्षा
बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, इस साल ऑल इंडिया बार एग्जाम का 19वां सेशन है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है। इसमें 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसमें रजिस्ट्रेशन करने वालों के लिए परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 को होगा। सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के बाद LLB या BA LLB के फाइनल ईयर के छात्र अब AIBE Exam दे सकेंगे। इस एग्जाम को पास करने के बाद बार काउंसिल का मेंबरशिप मिलता है जिसे वकालत करने का लाइसेंस भी कहा जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited