साल का सबसे बड़ा और सबसे छोटा दिन, जानें इसके पीछे का कारण

Longest Day of the Year, Shortest Day of the Year: साल का सबसे बड़ा दिन 21 जून को होता है, जबकि साल का सबसे छोटा दिन 22 दिसंबर होता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयार करने वाले छात्रों को इन विशेष दिनों के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

Longest Day Of The Year, Shortest Day of the Year in Hindi:हर साल 21 जून का दिन चर्चा का विषय बन जाता है, यह दिन साल का सबसे बड़ा दिन होता है, सभी जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या होता है कि 21 जून साल का सबसे लंबा दिन और 22 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन हो जाता है, आइए जानें इसके पीछे का कारण

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र सबसे पहले यह ध्यान दें कि यदि 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन होता है तो 21 जून की रात सबसे छोटी होती है। वहीं 21 दिसंबर के बाद रात सबसे बड़ी होती है, इसलिए 22 दिसंबर का दिन साल का सबसे छोटा दिन होता है।

सामान्य दिन कितने बड़े होते हैं?

End Of Feed