Rojgar Mela 2024: लखनऊ यूनिवर्सिटी में इन दो दिन लगने जा रहा रोजगार मेला, 30 हजार से ज्यादा पदों के होंगे इंटरव्यू

Rojgar Mela 2024 in Lucknow: लखनऊ यूनिवर्सिटी बड़े रोजगार मेला का आयोजन होने वाला है, जहां 300 निजी कंपनियां हो सकती है, और इस दौरान 30 हजार से अधिक पदों के लिए इंटरव्यू लिया जा सकता है, जानें पूरी खबर

Lucknow Rojgar Mela 2024

लखनऊ रोजगार मेला 9 और 10 मार्च को

Rojgar Mela 2024 in Lucknow (Lucknow me Rojgar Mela kab lagega): रोजगार मेले का इंतजार हर बार हजारों छात्रों को होता है। अगर आप लखनऊ से हैं तो तैयार हो जाइये क्योंकि लखनऊ यूनिवर्सिटी बड़ा रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। जी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां 300 निजी कंपनियां आ सकती हैं, और इस दौरान 30 हजार से अधिक पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाने की संभावना है।

इस मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजनाथ के हाथों होने की संभावना है।

कहां होगा रोजगार मेले का आयोजन

इस रोजगार मेले का आयोजन एलयू ओल्ड कैंपस स्थित शिवाजी मैदान में किया जाएगा। इस रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन कार्यायल और नेशनल स्किल डिवेलपमेंट कॅारपोरेशन (NSDC) द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए पहले छात्रों या उम्मीदवारों को पंजीकरण करने की जरूरत होगी। खबर के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जारी हुआ हेल्प लाइन नंबर

यदि कोई कंफ्यूजन है तो NSDC की तरफ से हेल्प लाइन नंबर 8800055555 और 18001239626 भी जारी किया गया है। ध्यान रहे, छात्रों या उम्मीदवारों को NSDC के पोर्टल पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर मेले में आने वाली कंपनियों और उनके पदों का ब्योरा दिखेगा। रोजगार मेला 9 मार्च को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और 10 मार्च के सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited