School Closed in Lucknow: 20 मई को बंद रहेंगे लखनऊ के सभी स्कूल, साथ में और क्या क्या बंद रहेगा यहां से करें चेक

School Closed in Lucknow due to Lok Sabha Election 2024 Phase 5: लखनऊ में 20 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस दिन प्राइवेट हो या सरकारी सभी स्कूल बंद रहेंगे। जाहिर है 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग होनी है, जानें स्कूल के साथ और क्या क्या बंद रहेगा।

School Closed in Lucknow

20 मई को बंद रहेंगे लखनऊ के सभी स्कूल

School Closed in Lucknow due to Lok Sabha Election 2024 Phase 5: स्कूल के जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 20 मई 24 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस दिन प्राइवेट हो या सरकारी सभी स्कूल बंद रहेंगे। जाहिर है 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग होनी है, ऐसे में सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोग आसानी से अपना वोट डाल सकें। जानें 20 मई को स्कूल के साथ और क्या क्या बंद रहेगा।

20 मई को बैंक और सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे।

Lok Sabha Election 2024 Phase 5, लोकसभा चुनाव 2024, पांचवा चरण

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनकी लिस्ट यहां है:-

  • उत्तर प्रदेश की 14
  • महाराष्ट्र की 13
  • पश्चिम बंगाल की 7
  • बिहार की 5
  • ओडिशा की 5
  • झारखंड की 3
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट शामिल है।

UP के किन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल कालेज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा रायबरेली, अमेठी, मोहनलालगंज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसलिए यहां भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Lok Sabha Election 2024 Phase 6, कब है अगले चरण का मतदान

उत्तर प्रदेश में 6वें चरण का मतदान 25 मई को होगा। ऐसे में फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, मछली शहर निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी।

गौरतलब है कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में चुनाव आयोजित कराए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited