Lucknow School Closed: बिग ब्रेकिंग! शीतलहर के चलते 11 जनवरी तक बंद रहेंगे लखनऊ के स्कूल
Lucknow School Closed, Winter Vacation In Lucknow Schools 2024: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। खासकर उत्तर प्रदेश में बारिश और ठंडी हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड पड़ (Lucknow School Closed) रही है। इसे देखते हुए कार्यालय जिलाधिकारी लखनऊ ने कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में 4 जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है।
Lucknow School Closed: शीतलहर के चलते लखनऊ के स्कूलों 11 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
Lucknow School Closed, Winter Vacation In Lucknow Schools 2024: दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में शीतलहर का कहर (Lucknow School Closed) जारी है। लगातार तापमान में भारी गिरावट दर्ज किया जा रहा है। मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल (Lucknow School Closed Due To Cold Wave) गया है। तेज हवाओं के चलते गलन महसूस हो (Winter Vacation In Lucknow Schools) रही है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसके चलते कार्यालय जिलाधिकारी लखनऊ ने कक्षा 8 वीं तक 4 जनवरी से 11 जनवरी तक सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है।
Lucknow School Closed: 11 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
इस बात की जानकारी कार्यालय जिलाधिकारी लखनऊ ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक लखनऊ जनपद के कक्षा 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए 4 जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा। यह आदेश जनपद के समस्त विद्यालयों व बोर्ड के लिए लागू होगा।
Winter Vacation In Lucknow Schools: ऑनलाइन संचालित की जाएंगी कक्षाएं
कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है वहां दिनांक 4 जनवरी से 11 जनवरी तक विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन करवाने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिन विद्यालयों में ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध नहीं है वहां कक्षा 9 से 12वीं के स्कूल का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच किया जाएगा।
Lucknow School Closed: ठंड से बचाव के लिए स्कूल की जिम्मेदारी
ध्यान रहे कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने की जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक क्लास में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाए। इसके अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम व अन्य परीक्षाओं के लिए छात्रों को बाहर खुले में ना बिठाया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Jharkhand School Closed: कड़ाके की ठंड और शीत लहर के कारण झारखंड में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल हुए बंद
Bihar School Closed: बड़ी खबर! बढ़ती ठंड की वजह से पटना के जिलाधिकारी ने पहली कक्षा से लेकर 8वीं तक के स्कूल किए बंद
RRB Technician Grade 3 Answer Key 2024: कल जारी होगी आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 आंसर की, देखें आधिकारिक अपडेट
UBSE Uttarakhand Board Date Sheet 2025: जारी हुई उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट, मार्च में इस दिन से एग्जाम
SSC MTS, Havaldar Result 2024: कब जारी होगा एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited