Lucknow University Admission 2024-25: लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें, कौन से हैं कोर्स, क्या है फीस, अंतिम तिथि व क्या है आवेदन का तरीका

Lucknow University Admission 2024-25 Last Date: लखनऊ यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन चल रहे हैं। अभी भी बहुत से युवा आवेदन से जुड़ी जानकारी नहीं जानते हैं, ऐसे में इस लेख के माध्यम से जानें लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें, यहां कौन कौन से कोर्स हैं, उनकी फीस क्या है, छात्र कब तक आवेदन कर सकता है व क्या है आवेदन का पूरी तरीका।

lu admission 2024

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन

Lucknow University Admission 2024-25 Last Date, (लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें): एलयू यानी लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024-25 से जुड़ी बड़ी खबर है। लखनऊ यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन चल रहे हैं, सिर्फ स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म 2024-25 जल्द से जल्द चेक व डाउनलोड करने की जरूरत है, लेकिन Lucknow University Admission Form 2024-25 भरने से पहले एलयूआरएन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। फिलहाल, शैक्षिक सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए व्यवस्थाएं भी तेज कर दी गई हैं, लेकिन कई युवाओं को आवेदन से जुड़ी जानकारी नहीं पता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से जानें लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें, यहां कौन कौन से कोर्स हैं, उनकी फीस क्या है, छात्र कब तक आवेदन कर सकते हैं व क्या है आवेदन का पूरी तरीका।

Lucknow University Admission 2024-25 Last Date, लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन की लास्ट डेट क्या है?

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन की लास्ट डेट 31 मई है, लेकिन छात्रों को अंतिम समय तक का इंतजार नहीं करना चाहिए। जो उम्मीदवार लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहते हैं, उन्हें एलयू की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर प्रवेश से जुड़ी सारी जानकारी को एक बार पढ़ लेना चाहिए। हालांकि Lucknow University Admission 2024-25 के लिए आप लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऐप पर भी जा सकते हैंं। एलयू में प्रवेश के लिए केंद्रीयकृत प्रवेश फॉर्म भरना होगा, लेकिन इस फॉर्म को भरने से पहले हर अभ्यर्थी का एलयूआरएन पंजीकरण अनिवार्य है।

एलयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं।

Lu Admission 2024-25: लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024, एमए की सीट्स
प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरात्तव180
मानवशास्त्र30
अरब कल्चर30
अरेबिक30
बायोस्टैटिस्टिक्स10
बिजनेस इकोनॉमिक्स60
कंपोजिट हिस्ट्री40
क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन40
रक्षा अध्ययन25
अर्थशास्त्र रेगुलर120
अर्थशास्त्र सेल्फ फाइनेंस60
शिक्षाशास्त्र30
अंग्रेजी200
फरेंसिक साइंस20
फ्रेंच10
भूगोल60
हिंदी160
गृह विज्ञान40
पत्रकारिता एवं जनसंचार50
ज्योतिर्विज्ञान20
एमए लिंग्विस्टिक30
गणित15
एमआईएच90
पर्शियन20
दर्शनशास्त्र40
राजनीति विज्ञान120
मनोविज्ञान रेगुलर40
मनोविज्ञान सेल्फ फाइनेंस30
लोक प्रशासन85
पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस30
संस्कृत60
समाजशास्त्र120
सांख्यिकी रेगुलर5
उर्दू130
वेस्टर्न हिस्ट्री36
महिला अध्ययन30
योग25

LU MSc Admissions Seats: एलयू एडमिशन एमएससी की सीटें
LU M.Sc Coursesएलयू एमएससी सीटों की संख्या
मानवशास्त्र10
एप्लाइड जियॉलजी25
बायोकेमिस्ट्री में रेगुलर25
सेल्फ फाइनेंस10
बायोस्टेटिस्टिक्स20
बायोटेक्नोलॉजी30
वनस्पति विज्ञान रेगुलर50
सेल्फ फाइनेंस50
रसायन विज्ञान रेगुलर80
सेल्फ फाइनेंस30
कंप्यूटर साइंस20
एनवायरमेंटल साइंस40
फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी40
फॉरेंसिक साइंस20
भूगर्भ विज्ञान30
गणित120
माइक्रोबायोलॉजी35
मॉलिक्यूलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स25
भौतिकशास्त्र72
रिन्यूबल एनर्जी30
सांख्यिकी रेगुलर15
सेल्फ फाइनेंस15
प्राणिशास्त्र50
योग25

Lu Admission 2024-25, लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024, एमकॉम की सीटें

Lucknow University CoursesPG Seats in LU
एलएलबी तीन वर्ष320
एलएलएम60
अस्पताल प्रशासन40
जनसंख्या अध्ययन40
पब्लिक हेल्थ55
पब्लिक हेल्थ (कम्युनिटी मेडिसिन)40
समाज कार्य रेगुलर44
समाज कार्य सेल्फ फाइनेंस60
पब्लिक हेल्थ इन न्यूट्रिशिनल साइंसेज30
एमवीए या एमएफए75
एमटीटीएम60
बीपीएड100
एमपीएड30
एमएड30

LU MBA Admission 2024: लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024, एमबीए की सीट्स

एमबीए में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए 640 सीट्स
व्यावसायिक प्रशासन विभाग रेगुलर 60 सीट्स
व्यावसायिक प्रशासन विभाग सेल्फ फाइनेंस 120 सीट्स
वाणिज्य विभाग के एमबीए फाइनेंस एंड अकाउटिंग में 60 सीट, आईएमएस में एमबीए एचआर, इंटरनेशनल बिजनेस, मार्केटिंग व फाइनेंस एंड कंट्रोल 420 सीट हैं।

Lucknow University Admission Criteria, जानें लखनऊ विश्वविद्यालय के कोर्सेज व आवेदन की तिथियां

  • Undergraduate Programmes Admission Session 2024-25
  • UG Professional Programmes (BCA & BBA) Admission Session 2024-25
  • B.El.Ed. Programmes Admission Session 2024-25
  • Diploma In Pharmacy Session 2024-25
  • Postgraduate Programmes (Including LLM And LLB) Session 2024-25
  • PG Management Programmes (MBA And MTTM) Session 2024-25
  • M.Ed. Programme Session 2024-25
  • B.P.Ed. And M.P.Ed. Programmes Session 2024-25

Lucknow University me admission kaise le, लखनऊ विश्वविद्यालय में कैसे होगा एडमिशन

  • सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं।
  • 'Admission' लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करें।
  • यूजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए, स्नातक कार्यक्रम लिंक पर क्लिक करें। जबकि पीजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए, स्नातकोत्तर कार्यक्रम पर क्लिक करें।

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस में यदि समस्या आई तो?

लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए या असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर-0522-4150500 की मदद ली जा सकती है। बता दें, इस नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 तक कॉल की जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited