Lucknow University Exam 2024: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर स्थगित हुईं परीक्षाएं, नया परीक्षा कार्यक्रम जारी

Lucknow University Exam Cancelled due to Ram Mandir Inauguration: लखनऊ विश्वविद्यालय में 22 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसकी जगह नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसे परीक्षा देने जा रहे छात्र यहां से चेक कर सकते हैं।

Lucknow University Exam 2024

लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

तस्वीर साभार : भाषा

Lucknow University Exam Cancelled due to Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। लखनऊ विश्वविद्यालय में 22 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसकी जगह नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसे परीक्षा देने जा रहे छात्र यहां से चेक कर सकते हैं।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सरकार द्वारा छुट्टी घोषित किये जाने के कारण 22 जनवरी को होने वाली लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) की विभिन्न विषयों की परीक्षाओं को स्थगित कर नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है।

छुट्टी का ऐलान

एलयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 10 जनवरी को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी शिक्षण संस्थाओं में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय में उस दिन होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है।

न परीक्षाएं न क्लासेस

उन्होंने बताया कि वाणिज्य, भौतिकी, रसायन विज्ञान, साफ्टवेयर डेवलपमेंट, बायोकेमेस्ट्री, अंग्रेजी समेत विभिन्न विषयों की परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसे एलयू की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 9 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिये अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आगामी 22 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रखने के आदेश दिये थे।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited