Education News: मध्य प्रदेश के 12वीं के छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, जानें किस दिन होगा वितरण

Education News Today: मध्य प्रदेश की हायर सेकेंडरी की परीक्षा में सरकारी स्कूल स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। अब विद्यालयों में अव्वल रहने वाले छात्रों को 21 फरवरी को आयोजित समारोह में लैपटॉप दिया जाएगा।

Madhya Pradesh LAptop Distribution

मध्य प्रदेश के 12वीं के छात्रों को मिलेगा लैपटॉप (image - meta ai)

Education News Today: राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 19 फरवरी को कहा कि 21 फरवरी को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश भर के विद्यार्थियों को लगभग 25 हजार रुपये के लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। इसमें वे छात्र शामिल हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में छात्र प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार मेधावी छात्रों को उपहार स्वरूप सुविधाएं दी जा रही हैं। राज्य में संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को निःशुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।

शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक को स्कूली

योजना में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत पिछले दिनों मुख्यमंत्री यादव ने समारोह में विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी प्रदान की। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में शासकीय विद्यालयों के टॉपर्स को स्कूटी प्रदान करने की इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में 7 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की गई।

पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी चुनने का विकल्प

राज्य सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों, जिन्हें स्कूटी दी गई है, को अपनी रुचि के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी चुनने की सुविधा प्रदान की है। कांग्रेस ने इसको लेकर सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार की ओर से छात्रों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जा रही है। इस पर सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई थी। सरकारी विद्यालयों के मेधावी छात्रों को दी जा रही सुविधाओं से छात्र उत्साहित हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited