MP Schools Closed: भारी बारिश की वजह से कल बंद रहेंगे स्कूल, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी, कई जगह सोमवार से चलेंगी क्लासेज

Madhya Pradesh Schools Closed due to heavy Rain: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण कल 13 सितंबर को कुछ जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। यह नियम सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के है, ऐसे में छात्र व अभिवा​​ह​क दोनों पूरी खबर देखे

Madhya Pradesh Schools Closed Tomorrow

भारी बारिश की वजह मध्य प्रदेश के स्कूल हुए बंद (Image - Meta AI)

Madhya Pradesh Schools Closed due to heavy Rain: भारी बारिश की वजह से कल 13 सितंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्कूल बंद (Madhya Pradesh School Holidays) रहेंगे। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए है। मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और दमोह के जिला प्रशासन ने भी आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। (Madhya Pradesh School News) छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे खबर को क्रॉस चेक करने के लिए एक बार अपने स्कूल में जरूर कॉन्टेक्ट कर लें।
गौरतलब है कि भोपाल में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है, इसी को देखते हुए अधिकारियों ने आज कक्षा 1 से 5 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छुट्टी घोषित कर दी है। ग्वालियर और दमोह जिलों के लिए जारी आदेशों के अनुसार, स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ियां दो दिन बंद रहेंगी।

हाथरस में दो दिन की छुट्टी, School Closed News

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले ने 12 और 13 सितंबर 2024 दोनों दिन छुट्टी की घोषणा की है। राजस्थान के स्कूल भी कल रामदेव जयंती, खेजड़ली शहादत और तेजा दशमी दिवस के कारण बंद हैं। इस अवसर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही जालौन, औरैया, ललितपुर, झांसी, अलीगढ़, हाथरस, एटा और कन्नौज के स्कूलों में भी दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
सोमवार से खुलेंगे स्कूल
MP School Closed News Today - भारी बारिश और वीकेंड को देखते हुए अब स्कूल सोमवार से खुल सकते हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज 12 सितंबर को कहा कि मध्य भारत में अगले दो से तीन दिनों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और उनके आस-पास के क्षेत्र में भारी से बेहद भारी बारिश लाने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited