Madhya Pradesh Schools Closed: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 9 दिसंबर तक स्कूल बंद, जानें क्या है वजह

Madhya Pradesh Schools Closed: Schools closed till December 9 in Shivpuri: मध्य प्रदेश के जिले शिवपुरी की तहसील करैरा में 2 से 9 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पं. धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के चलते यह फैसला लिया गया है।

MP School closed

Madhya Pradesh Schools Closed: Schools closed till December 9 in Shivpuri: मध्य प्रदेश के जिले शिवपुरी की तहसील करैरा में लबे समय तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस तहसील में सभी स्कूल 2 से 9 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इतनी लंबी छुट्टी मिलने से बच्चों के चेहरे खिल गए हैं। आइये जानते हैं कि इस लंबी छुट्टी की वजह क्या है और स्कूल छुट्टी के बाद किस दिन खुलेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पं. धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन करवा रहे हैं। श्रीमद्भागवत महापुराण की शुरुआत से पहले आज से कलश यात्रा शुरू हो जाएगी। इस आयोजन में लाखों लोगों के शामिल होने का अनुमान है। ऐसे में प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है ताकि स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी ना हो। प्रशासन ने शहर के अंदर सभी वाहनों पर रोक लगा दी है। ऐसे में स्‍कूल बसें भी नहीं चलेंगी।

चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज

मध्य प्रदेश के जिले शिवपुरी की तहसील करैरा में 2 से 9 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए ऑनलाइन क्सासेस चलेंगी। मंगलवार 10 दिसंबर को सभी स्कूल पहले की तरह ही खुलेंगे।

End Of Feed