Maha Shivratri 2024 Quotes in Hindi: महाशिवरात्रि पर जीवन में इन कोट्स से लें प्रेरणा, एक दूसरे के साथ करें शेयर

Maha Shivratri 2024 Quotes, Motivational Quotes, Inspirational Quotes: आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। महादेव से प्रार्थना है कि हमें जीवन में अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ सत्कर्मों में लगे रहने की शक्ति प्रदान करें। आप इन कोट्स से एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Maha Shivratri 2024 Quotes in Hindi

Maha Shivratri 2024 Quotes in Hindi

Maha Shivratri 2024 Quotes, Motivational Quotes, Inspirational Quotes: आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित 'महाशिवरात्रि' का पर्व काफी पावन माना जाता है। इस अवसर पर शिवालयों में जलाभिषेक होता है, लोग भगवान शंकर का व्रत रखकर पूजन करते हैं। इस दिन लोग महादेव से प्रार्थना करते हैं कि हमें जीवन में अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ सत्कर्मों में लगे रहने की शक्ति प्रदान करें। उनकी अनुकंपा से सभी का जीवन सुख, शांति एवं आरोग्यता से परिपूर्ण हो, ऐसी कामना करते हुए आप इन कोट्स से एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Maha Shivratri 2024 Quotes in Hindi

शिव सत्य हैं, शिव अनंत हैं,

शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,

शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,

शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।

Maha Shivratri Quotes in Hindi

“अस्तित्व में सबसे बड़ी शक्ति शिव हैं। शिव का अर्थ है - कुछ न होना। कुछ न होना, सब कुछ का आधार है।"

“शिव ऊपर रहने वाले देवता नहीं हैं, बल्कि वे यहाँ एक जीवित उपस्थिति हैं ।"

Maha Shivratri Motivational Quotes in Hindi

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास

ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार

ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत

जय शिव शंकर!

काल भी तुम और महाकाल भी तुम

लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम

शिव भी तुम और सत्य भी तुम!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

Maha Shivratri Status Quotes in Hindi

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं

लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं

पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।

महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !

ये कैसी घटा छाई हैं,

हवा में नई सुर्खी आई है,

फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर

महादेव की महाशिवरात्रि आई है।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited