Maharana Pratap Motivational Quotes: चेतक पर चढ़ जिसने..., महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर भेजें ये जोश और ऊर्जा से भरे मोटिवेशनल कोट्स

Maharana Pratap Motivational Quotes in Hindi: राष्ट्र रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, अदम्य साहस, त्याग एवं स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति, महान पराक्रमी योद्धा महाराणा प्रताप जी की आज यानी 19 जनवरी को पुण्यतिथि है।

Maharana Pratap Motivational Quotes

Maharana Pratap Motivational Quotes

Maharana Pratap Motivational Quotes in Hindi: राष्ट्र रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, अदम्य साहस, त्याग एवं स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति, महान पराक्रमी योद्धा महाराणा प्रताप जी की आज यानी 19 जनवरी को पुण्यतिथि है। भारत माता के वीर सपूत, अद्वितीय योद्धा, स्वाभिमान के रक्षक, हिंदू हृदय सम्राट, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का शौर्य प्रेरित करने वाला है। महाराणा प्रताप ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कभी भी अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं किया। मेवाड़ के महान राजपूत राजा महाराणा प्रताप का जन्म साल 1540 में हुआ था। उनके पिता का नाम महाराणा उदय सिंह द्वितीय जो मेवाड़ के 12वें राजा थे। इस अवसर पर आप महाराणा प्रताप के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर मोटिवेशनल कोट्स, मैसेज भेजकर अपनों को उनके पराक्रम के बारे में बताएं।

Maharana Pratap Best Motivational Quotes in Hindi

हे प्रताप मुझे तू शक्ति दे, दुश्मन को मै भी हराऊंगा।

मै हूं तेरा एक अनुयायी, दुश्मन को मार भगाऊंगा॥

भारत मां का वीर सपूत

हर हिदुस्तानी को प्यारा हैं

कुंअर प्रताप जी के चरणों में

शत शत नमन हमारा है.

हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे.

देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे॥

Maharana Pratap Motivational Quotes in Hindi

चेतक पर चढ़ जिसने,

भाला से दुश्मन संघारे थे.

मातृ भूमि के खातिर,

जंगल में कई साल गुजारे थे.

Maharana Pratap Quotes in Hindi

हल्दीघाटी के युद्ध में,

दुश्मन में कोहराम मचाया था.

देख वीरता राजपूताने की,

दुश्मन भी थर्राया था.

Maharana Pratap Hindi Quotes

करता हूं नमन मैं महाराणा प्रताप को,

जो वीरता और अखंडता के प्रतीक हैं.

Maharana Pratap Best Quotes in Hindi

जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी.

फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तुने हुंकार भरी॥

झुके नही वह मुगलों से,अनुबंधों को ठुकरा डाला,

मातृभूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited