Maha Board 10th 12th Supplementary Exam: भारी बारिश की वजह से स्थगित हुई महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं

Maharashtra Board 10th 12th Supplementary Exam: पूरा महाराष्ट्र भारी बारिश से जूझ रहा है, ऐसे में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री की परीक्षाओं का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। जानें क्या है नया अपडेट

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा स्थगित

Maharashtra Board 10th 12th Supplementary Exam 2024 Postponed: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भारी बारिश के कारण आज 26 जुलाई को होने वाली कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेट्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि भारी बारिश के कारण 25 जुलाई 2024 को एसएससी और एचएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री की परीक्षा अब 31 जुलाई को

नोटिस के अनुसार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी भाग 2 विषय की कक्षा 10वीं की परीक्षा जो आज, 26 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित थी, उसे 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री की परीक्षा अब 9 अगस्त को

तीन विषयों - वाणिज्य और प्रबंधन संगठन, खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी, और एमसीवीसी के लिए आज निर्धारित कक्षा 12वीं की परीक्षा को 9 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

End Of Feed