Education News Today: अब नहीं चाहिए 100 में 35, केवल 20 नंबर लाने से हो जाएंगे पास? जानें क्या है पूरी खबर

Education News Today For Students: महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं के छात्रों के लिए गणित और विज्ञान में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक घटाकर 20 करने का फैसला किया है। जानें कब से शुरू होगा ये नया नियम, और किन छात्रों को इससे होगा सबसे ज्यादा फायदा

100 में 35 नहीं 20 नंबर लाने से हो जाएंगे पास (image - meta ai)

Maharashtra may lower maths and science passing marks to 20 from 35: अभी तक लगभग सभी बोर्ड परीक्षा में 100 में से 35 नंबर लाने वाला छात्र पास माना जाता था, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं के छात्रों के लिए गणित और विज्ञान में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक घटाकर 20 करने का फैसला किया है। जानें कब से शुरू होगा ये नया नियम, और किन छात्रों को इससे होगा सबसे ज्यादा फायदा?

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने कहा कि उत्तीर्ण अंकों में बदलाव इस साल से लागू नहीं किया जाएगा।

कब तक होगा लागू, Maharashtra Education News

ये नया नियम कब से लागू होगा, इस पर कोई तारीख या साल के बारे में अभी नहीं बताया गया है, क्योंकि अभी इस योजना पर काम चल रहा है। गोसावी ने कहा, "यह तब लागू होगा जब पूरे राज्य में नया पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।"

End Of Feed