Maharashtra Board Time Table 2024: जारी हुआ महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिवाइज टाइमटेबल, इस लिंक से करें चेक
Maharashtra Board Time Table 2024 Pdf Download: महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी समय सारिणी 2024 को mahahsscboard.in पर संशोधित किया गया है। जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे यहां महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 की नई डेटशीट देख सकते हैं।
Maharashtra Board Time Table 2024: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे ने महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड परीक्षा 2024 समय सारिणी या कक्षा 10 की तारीखों को संशोधित किया है, यानी इसमें बदलाव करके दोबारा से जारी किया है। 10वीं के जो छात्र आगामी बेार्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
संशोधित महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड समय सारिणी 2024 के अनुसार, गणित की परीक्षा स्थगित कर दी गई है और 13 मार्च, 2024 को स्थानांतरित कर दी गई है। हालांकि परीक्षा का समय वही रहेगा, परीक्षा का समय नहीं बदला गया है। महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited