Maharashtra CET 2023: महाराष्ट्र सीईटी में अंकों के सामान्यीकरण से जुड़ी छात्रों की याचिका अदालत ने खारिज की
Maharashtra CET Cell 2023 : बंबई उच्च न्यायालय ने एमबीए पाठ्यक्रम 2023 में प्रवेश के लिए महाराष्ट्र सरकार के सीईटी सेल द्वारा अपनाई गई अंकों के सामान्यीकरण की प्रक्रिया के खिलाफ 154 छात्रों द्वारा दायर याचिका आज यानी 11 जुलाई को खारिज कर दी।
महाराष्ट्र सीईटी (image - canva)
Maharashtra CET Cell 2023 : महाराष्ट्र सीईटी को लेकर बड़ी खबर आई है, उम्मीदवार ध्यान दें, बंबई उच्च न्यायालय ने एमबीए पाठ्यक्रम 2023 में प्रवेश के लिए महाराष्ट्र सरकार के ‘कॉमन एंट्रेंस टेस्ट’ (सीईटी) सेल द्वारा अपनाई गई अंकों के सामान्यीकरण की प्रक्रिया के खिलाफ 154 छात्रों द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया।संबंधित खबरें
याचिका को क्यों बताया निरर्थक?
न्यायमूर्ति गौतम पटेल और न्यायमूर्ति नीला गोखले की एक खंडपीठ ने याचिका को ‘‘निरर्थक’’ करार दिया और कहा कि परीक्षा में बैठने वाले एक लाख से अधिक छात्रों में से केवल याचिकाकर्ताओं ने आपत्तियां उठाई हैं।संबंधित खबरें
अदालत ने कहा, ‘‘यहां 154 याचिकाकर्ता उन एक लाख से अधिक छात्रों का प्रतिनिधित्व नहीं करते जो परीक्षा में शामिल हुए थे। यह वास्तव में यह भी बता रहा है कि याचिका में की गई सभी शिकायतें परीक्षा आयोजित होने और परिणाम घोषित होने के बाद ही की गई हैं।’’संबंधित खबरें
जुर्माना
अदालत ने कहा कि वह केवल इसलिए जुर्माना लगाने से परहेज कर रही है क्योंकि याचिकाकर्ता छात्र हैं। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने सीईटी फिर से आयोजित करने का अनुरोध किया है। अदालत ने कहा, ‘‘प्रवेश परीक्षा देने वाले लाखों अन्य लोगों के बारे में कोई विचार नहीं किया गया। याचिकाकर्ता सभी उम्मीदवारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते।’’संबंधित खबरें
यह आदेश 154 छात्रों द्वारा दायर याचिका पर पारित किया गया जिसमें कुछ छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने के बाद सीईटी सेल द्वारा अपनाई गई अंक प्रक्रिया के सामान्यीकरण पर आपत्ति जताई गई थी।संबंधित खबरें
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited