Maharashtra School Closed: महाराष्ट्र में छात्रों की बल्ले-बल्ले, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें वजह

Maharashtra School Closed on December 6: महाराष्ट्र में जहां एक ओर नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई है। वहीं, दूसरी ओर छात्रों के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है। महाराष्ट्र सरकार ने कल यानी 6 दिसंबर 2024 को छुट्टी की घोषणा कर दी है। 6 दिसंबर शुक्रवार को स्कूलों के साथ-साथ कई सेक्टर बंद रहेंगे।

महाराष्ट्र के स्कूल बंद

Maharashtra School Closed on December 6: महाराष्ट्र सरकार ने कल यानी 6 दिसंबर 2024 को छुट्टी की घोषणा कर दी है। 6 दिसंबर शुक्रवार को स्कूलों के साथ-साथ कई सेक्टर बंद रहेंगे। महाराष्ट्र में जहां एक ओर नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई है। वहीं, दूसरी ओर छात्रों के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है।

महाराष्ट्र सरकारी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर को राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिन (Mahaparinirvan Diwas) के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है। इस मौके पर सभी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी।

Maharashtra School Opening Date: कब खुलेंगे स्कूल?

महाराष्ट्र में स्कूलों की छुट्टियां शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को होगी। 7 दिसंबर को शनिवार है जिस दिन कई स्कूलों में छुट्टियां होती हैं। इसके बाद 8 दिसंबर को रविवार है। ऐसे में कुछ स्कूल 9 दिसंबर को खुल सकते हैं। हालांकि, 6 दिसंबर के अलावा अन्य छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

End Of Feed