खत्म हुई महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं परीक्षा आज खत्म हो गई है। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जारी कर दिया जाएगा।

Maharashtra SSC Result 2024

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से एसएससी यानी 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

मार्च में हुई 10वीं परीक्षा

महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 26 मार्च तक किया गया। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से 2:10 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6:10 बजे तक हुई थी। अब स्टूडेंट्स बेसब्री से महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बोर्ड द्वारा 10वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

जून में जारी होगा रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते सालों की तरह इस साल भी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

End Of Feed