Mahavir Jayanti 2024 Essay, Speech: महावीर जयंती पर इस तरह लिखें शानदार निबंध, इन प्वाइंट्स से बनाएं स्पीच

Mahavir Jayanti 2024, Mahavir Jayanti Essay, Speech in Hindi: महावीर जयंती हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। इस साल यह जयंती 21 अप्रैल को मनाई जाएगी। इससे पहले स्कूल और कॉलेजों में भी निबंध प्रतियोगिता होती है। अगर आपने भी किसी निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया है तो इन बातों को शामिल करके अपने निबंध को दमदार बना सकते हैं।

Mahavir Jayanti 2024 Essay, Speech

Mahavir Jayanti 2024, Mahavir Jayanti Essay, Speech in Hindi: महावीर जयंती हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। इस साल यह जयंती 21 अप्रैल को मनाई जाएगी। महावीर जयंती जैन धर्म के अंतिम और 24वें तीर्थंकर महावीर भगवान के जन्म दिवस के उपलक्ष में जैन धर्म के लोगों द्वारा मनाई जाती है। जैन धर्म के अनुयायियों के लिए महावीर जयंती बेहद खास दिन होता है। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया जाता है और शोभायात्रा निकाली जाती है। लोग धार्मिक गीत भी गाते हैं। इसके अलावा गरीब और जरुरतमंदों को दान दिया जाता है। इससे पहले स्कूल और कॉलेजों में भी निबंध प्रतियोगिता होती है। अगर आपने भी किसी निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया है तो इन बातों को शामिल करके अपने निबंध को दमदार बना सकते हैं।

Mahavir Jayanti 2024: भगवान महावीर का जन्म

महावीर का जन्म बिहार के कुंडाग्राम में हुआ था। उनके बचपन का नाम वर्धमान था। कहा जाता है कि महावीर 30 साल की उम्र में ही राज महलों के सुख को त्याग कर सत्य की खोज में जंगलों की ओर निकल पड़े थे।

Mahavir Jayanti Speech: इंद्रियों पर प्राप्त की विजय

भगवान महावीर द्वारा ही जैन धर्म के मूल सिद्धांतों की स्थापना की गई थी। मान्यताओं के अनुसार, भगवान महावीर ने 12 सालों तक कठोर तप किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी सभी इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर ली थी। भगवान महावीर ने बाद में दिगंबर स्वरूप को स्वीकार कर लिया और निर्वस्त्र रहकर मौन साधना करते थे।

End Of Feed