Mahavir Jayanti School Holiday: जानें कब मनाई जाएगी महावीर जयंती, स्कूलों में छुट्टी के लिए क्या है आदेश

Mahavir Jayanti School Holiday News Update: महावीर जयंती हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। इस साल यह जयंती 21 अप्रैल को मनाई जाएगी। जानें इस दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा या नहीं।

Mahavir Jayanti School Holiday

Mahavir Jayanti School Holiday News Update: महावीर जयंती हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। इस साल यह जयंती 21 अप्रैल को मनाई जाएगी। जैन धर्म के अनुयायियों के लिए महावीर जयंती बेहद खास दिन होता है। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया जाता है और शोभायात्रा निकाली जाती है। महावीर जयंती जैन धर्म के अंतिम और 24वें तीर्थंकर महावीर भगवान के जन्म दिवस के उपलक्ष में जैन धर्म के लोगों द्वारा मनाई जाती है। जानें इस दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा या नहीं।

स्कूलों में रहेगी छुट्टी

बता दें कि इस बार महावीर जयंती 21 अप्रैल को मनाई जाएगी। हर वर्ष स्कूलों में महावीर जयंती का अवकाश रहता है। राज्य सरकारें महावीर जयंती को अवकाश घोषित करती हैं। लेकिन इस बार 21 अप्रैल को रविवार है। रविवार के दिन स्कूल, कॉलेज बंद ही रहते हैं। ऐसे में बच्चों की एक छुट्टी कम हो गई है। इसी तरह अंबेडकर जयंती भी रविवार को थी।

कौन थे भगवान महावीर

महावीर का जन्म बिहार के कुंडाग्राम में हुआ था। उनके बचपन का नाम वर्धमान था। कहा जाता है कि महावीर 30 साल की उम्र में ही राज महलों के सुख को त्याग कर सत्य की खोज में जंगलों की ओर निकल पड़े थे। भगवान महावीर ने अपने जीवनकाल में अहिंसा और आध्यात्मिक स्वतंत्रता का प्रचार किया। साथ ही मनुष्य को सभी जीवों का सम्मान और आदर करना सिखाया। भगवान महावीर द्वारा ही जैन धर्म के मूल सिद्धांतों की स्थापना की गई थी।

End Of Feed