Makar Sankranti 2024 Holiday: 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्राति, जानें स्कूलों में किस दिन रहेगी छुट्टी

Makar Sankranti 2024 Holiday: इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी। मकर संक्रांति का दिन सूर्य की पूजा के लिए विशेष होता है। मकर संक्रांति पर स्कूलों का अवकाश होता है। आइये जानते हैं कि इस बार कब स्कूल बंद रहेंगे।

Makar Sankranti 2024 Holiday

Makar Sankranti 2024 Holiday

Makar Sankranti 2024 Holiday: प्रतिवर्ष सूर्य देव 14 जनवरी के दिन मकर राशि में गोचर करने जाते हैं और सूर्य के मकर राशि में गोचर करने से इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। इस बार मकर संक्रांति का योग 14 जनवरी को नहीं बन रहा है। इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। मकर संक्रांति का दिन सूर्य की पूजा के लिए विशेष होता है। मकर संक्रांति पर स्कूलों का अवकाश होता है। आइये जानते हैं कि इस बार कब स्कूल बंद रहेंगे।

मकर संक्रांति स्कूल होलीडे

दरअसल, 13 व 14 जनवरी को शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा। उसके बाद 15 जनवरी, 2024 को मकर संक्रांति के अवसर पर भी अधिकतर स्कूल बंद रहेंगे। कई राज्य सरकारों द्वारा 13 जनवरी से 16 जनवरी तक सभी स्कूलों में संक्रांति की छुट्टियों की घोषणा की गई है। स्कूल और जूनियर कॉलेज में कक्षाएं 17 जनवरी से फिर से संचालित की जाएगी बोर्ड द्वारा इसके लिए आदेश जारी किया गया है।

बस्तर में सार्वजनिक, निजी, सहकारी, निजी प्राप्त और निजी गैर सहायता प्राप्त सहित आदिवासी कल्याण, प्रोत्साहन और सामाजिक कल्याण सहित अन्य स्कूल आदेश का पालन करेंगे। ऐसे में 13 जनवरी से 16 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखा जाना है।

राजस्थान में मकर संक्रांति की छुट्टी

जयपुर में इस बार मकर संक्रांति का अवकाश 15 जनवरी को रहेगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अवकाश घोषित किया है। 13 जनवरी को शनिवार को भी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। ऐसे में लोग 3 दिन मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके साथ ही कलक्टर ने 1 अप्रैल को भी शीतला अष्टमी का अवकाश घोषित किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited