TSBIE 1st, 2nd Year Result 2023: टीएस इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट, tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in से करें चेक
Manabadi TSBIE 1st 2nd Year Result 2023 Date Time: टीएस इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली गई है, इन्हंे जल्द ही जारी किया जाने वाला है, इच्छुक छात्र tsbie.cgg.gov.in, www.results.cgg.gov.in से अपना स्कोर देख सकेंगे।
टीएस इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 (image - canva)
TS Inter Supplementary Results 2023 जल्द ही जारी किए जाएं की योजना है, मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, टीएस इंटर प्रथम, द्वितीय वर्ष का परिणाम आज से अगले दो दिन में कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर कोई अपडेट नहीं है। तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के परिणाम ऑनलाइन जारी करेगा।
TSBIE ने 12 जून से 20 जून, 2023 तक TS SSLC Supplementary परीक्षा 2023 आयोजित की। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए, उन्हें मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा, हालांकि अन्य विवरण भी पूछे जाएंगे। TS Inter 1st, 2nd year Result दोनों एक साथ जारी किए जाएंगे। एक बार परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार इन चरणों का पालन करके इसे जांच सकेंगे।
Manabadi TSBIE 1st, 2nd Year Result How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- टीएस एसएससी अनुपूरक परिणाम 2023 की जांच करने के लिए यहां दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाएं - tsbie.cgg.gov.in, www.results.cgg.gov.in
- लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर क्लिक करें,
- अब परिणाम लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
tsbie.cgg.gov.in 1st 2nd year result में होगी यह जानकारी
टीएसबीआईई टीएस इंटर पूरक परीक्षा 12 जून से 20 जून के बीच आयोजित की गई थी। तेलंगाना इंटर के पहले और दूसरे वर्ष के परिणामों में यह जानकारी शामिल होगी - जैसे नाम हॉल टिकट नंबर, जिला, विभिन्न कक्षाओं और प्रैक्टिकल में दिए जाने वाले अंक, टोटल स्कोर, प्रत्येक विषय के लिए योग्यता स्थिति और ग्रेड।
इस वर्ष, लगभग टीएस इंटर प्रथम वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 के लिए 60,874 छात्र उपस्थित हुए हैं। जबकि टीएस इंटर द्वितीय वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए लगभग 1,24,679 छात्र उपस्थित हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited