Manabadi TSBIE Supplementry Result 2023: आज जारी होगा टीएस सप्लीमेंट्री रिजल्ट? tsbie.cgg.gov.in से करें चेक

TSBIE 1st, 2nd Year Result 2023: तेलंगाना बोर्ड सप्लीमेंट्री 2023 रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारी हो गई है, इन रिजल्ट्स को तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक साइट tsbie.cgg.gov.in पर जारी किया जाएगा, जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे यहां दिए गए लिंक से अपना स्कोर चेक कर सकेंगे।

टीएस सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023

TS Inter Supplementary Results 2023: तेलंगाना बोर्ड सप्लीमेंट्री 2023 परीक्षा जारी किए जाने की तैयारी की जा चुकी है। एक जानकारी के अनुसार, पोटर्ल पर इन रिजल्ट को जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन रिजल्ट की घोषणा आज 7 जुलाई को की जा सकती है। टीएस इंटर प्रथम, द्वितीय वर्ष का परिणाम जैसे ही जारी किया जाएगा, छात्र tsbie.cgg.gov.in से अपना स्कोर देख सकेंगे।

ऑनलाइन जारी होगा परिणाम

End Of Feed