Manipur University Exam Postponed: मणिपुर यूनिवर्सिटी ने स्थगित की यूजी और पीजी की परीक्षा, जल्द घोषित होगी नई तारीख

मणिपुर विश्वविद्यालय ने राज्य में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी पोस्ट ग्रैजुएट और अंडर ग्रैजुएट की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी हैं। वहीं, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुआ राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज को 12 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Manipur University Exam Postponed

Manipur University Exam Postponed

Manipur University Exam Postponed: मणिपुर विश्वविद्यालय ने राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। विश्वविद्यालय ने मौजूदा स्थिति के चलते सभी पीजी और यूजी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। वहीं, बीते दिन छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुआ राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज को 12 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था।

नोटिस के अनुसार, "सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि मणिपुर राज्य में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर मणिपुर विश्वविद्यालय के तहत सभी निर्धारित पीजी और यूजी परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं। कृपया पुनर्निर्धारित परीक्षा तिथियों के बारे में आगे की घोषणाओं के लिए आधिकारिक विश्वविद्यालय चैनलों के माध्यम से अपडेट रहें। यह उच्च प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया गया है।"

वहीं, हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने भी राज्य में के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी किया था। आधिकारिक नोटिस के में कहा गया था कि सरकार के 8 सितंबर के आदेश के क्रम में, यह आदेश दिया जाता है कि मणिपुर के हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कॉलेज/सहायता प्राप्त कॉलेज/ निजी कॉलेज 11 सितंबर (बुधवार) से 12 सितंबर (गुरुवार) तक बंद रहेंगे।’

ये भी पढ़ें: जारी हुआ एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड, ssc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

राजभवन की ओर मार्च निकाल रहे छात्रों की सुरक्षा बलों से झड़प के एक दिन बाद राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य बुधवार को इंफाल से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए। बता दें कि मंगलवार को राजभवन के पास संघर्ष के दौरान 55 से अधिक छात्रों और सुरक्षा कर्मियों को मामूली चोट आईं। प्रदर्शनकारी छात्र पुलिस महानिदेशक और राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार पर मणिपुर में कानून व्यवस्था से निपटने में असमर्थ रहने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited