Manipur University Exam Postponed: मणिपुर यूनिवर्सिटी ने स्थगित की यूजी और पीजी की परीक्षा, जल्द घोषित होगी नई तारीख

मणिपुर विश्वविद्यालय ने राज्य में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी पोस्ट ग्रैजुएट और अंडर ग्रैजुएट की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी हैं। वहीं, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुआ राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज को 12 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Manipur University Exam Postponed

Manipur University Exam Postponed: मणिपुर विश्वविद्यालय ने राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। विश्वविद्यालय ने मौजूदा स्थिति के चलते सभी पीजी और यूजी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। वहीं, बीते दिन छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुआ राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज को 12 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था।
नोटिस के अनुसार, "सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि मणिपुर राज्य में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर मणिपुर विश्वविद्यालय के तहत सभी निर्धारित पीजी और यूजी परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं। कृपया पुनर्निर्धारित परीक्षा तिथियों के बारे में आगे की घोषणाओं के लिए आधिकारिक विश्वविद्यालय चैनलों के माध्यम से अपडेट रहें। यह उच्च प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया गया है।"
वहीं, हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने भी राज्य में के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी किया था। आधिकारिक नोटिस के में कहा गया था कि सरकार के 8 सितंबर के आदेश के क्रम में, यह आदेश दिया जाता है कि मणिपुर के हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कॉलेज/सहायता प्राप्त कॉलेज/ निजी कॉलेज 11 सितंबर (बुधवार) से 12 सितंबर (गुरुवार) तक बंद रहेंगे।’
End Of Feed