Manmohan Singh: डॉक्टर बनाना चाहते थे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पिता, जानें क्यों बीच रास्ते छोड़ दी डॉक्टरी

Manmohan Singh: जानें दिवंगत व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में रोचक किस्सा। जब उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी रुचि इस फील्ड में नहीं थी। उन्होंने कैसे तैसे प्री-मेडिकल कोर्स में दाखिला लिया, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी रुचि खो दी।

मनमोहन सिंह से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 की रात दिल्ली AIIMS में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आज हम उनसे जुड़ा बहुत दिलचस्प किस्सा जानेंगे, अर्थशास्त्री से राजनेता बने मनमोहन सिंह कभी डॉक्टर बनने की राह पर थे, लेकिन उन्होंने अपनी दिल की सुनी और बीच रास्ते पढ़ाई छोड़ दी। एक समय था जब उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी रुचि इस फील्ड में नहीं थी। उन्होंने कैसे तैसे प्री-मेडिकल कोर्स में दाखिला ले लिया, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी रुचि खो दी, ऐसा उनकी बेटी द्वारा लिखी गई किताब 'Strictly Personal: Manmohan and Gursharan' में बताया गया है।

2014 में प्रकाशित किताब "Strictly Personal: Manmohan and Gursharan" में इस बात जिक्र है के वे अर्थशास्त्र विषय को पसंद करते थे, वे एक हसंमुख इंसान थे और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा था।

कुछ महीनों में छोड़ दी डॉक्टरी

End Of Feed