Heatwave in India: हीट वेव की चपेट में देश के कई राज्य, कहीं स्कूलों को किया गया बंद तो कुछ का बदला समय; गाइडलाइंस जारी

Heatwave in India: दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि चूंकि गर्मी के मौसम में दिल्ली में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है, जो स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

HeatWave in India: हीट वेव की चपेट में आए देश के कई राज्य।

Heatwave in India: भारत (India) के कई हिस्सों में हीट वेव (Heatwave) का अलर्ट (Alert) जारी किया जा रहा है। तापमान 45 डिग्री तक बढ़ने के साथ ही स्कूल (School Closed) और कॉलेज (College Closed) या तो बंद कर दिए जा रहे हैं या फिर गर्मियों के दिशानिर्देशों के अनुसार चलने की सलाह दी गई है। स्थिति को देखते हुए जहां कुछ राज्य सरकारों ने दिशानिर्देश जारी किए हैं, तो कुछ राज्य सरकारों ने गर्मी की छुट्टियां पहले ही कर दी हैं। त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में स्कूल बंद रखने की घोषणा की गई है।

संबंधित खबरें

22-23 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में वृद्धि होगी। दिल्ली सरकार ने हीट वेव की भविष्यवाणी के मद्देनजर बुधवार को स्कूलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल दोपहर में असेंबली आयोजित नहीं करेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि चूंकि गर्मी के मौसम में दिल्ली में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है, जो स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

संबंधित खबरें

पश्चिम बंगाल में स्कूल बंद

संबंधित खबरें
End Of Feed