MBBS Course in UP: गोरखनाथ यूनिवर्सिटी को मिली MBBS कोर्स की मंजूरी, जानें कैसे होगा एडमिशन

MBBS Course in UP: गोरखपुर में गोरखनाथ विश्वविद्यालय के गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एमबीबीएस कोर्स की मंजूरी मिल गई है। पहले सत्र में 50 सीटों के साथ शुरू हो रहे मेडिकल कॉलेज के पास 450 बेड का गोरखनाथ हॉस्पिटल पहले से है। मिली मंजूरी के बाद पहले सत्र के लिए यहां 50 एमबीबीएस सीटों के लिए मान्यता मिली है।

महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्‍वविद्यालय

MBBS Course in UP: यूपी में मेडिकल की पढ़ाई करने की इच्छा रख रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। गोरखपुर में निजी क्षेत्र के पहले विश्वविद्यालय महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम के मेडिकल कॉलेज श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एमबीबीएस कोर्स की मंजूरी मिल गई है। नेशनल मेडिकल कॉउंसिल से एमबीबीएस पाठ्यक्रम मान्यता प्राप्त हो गई है।

गोरखनाथ यूनिवर्सिटी में इसी सत्र से यहां नीट काउंसलिंग के जरिए एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लिया जाएगा। साथ ही मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ इसके कुलाधिपति हैं। बता दें कि आज यानी 6 जुलाई 2024 से नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू हो रही है। आइए नए मेडिकल कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Gorakhnath University MBBS में एडमिशन कैसे होगा?

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने कई स्वर्णिम उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी के तमाम रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के साथ ही यहां गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अंतर्गत 2021 से ही बीएएमएस का कोर्स चल रहा है। इस बीच आज नेशनल मेडिकल काउंसिल ने विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को एमबीबीएस की मान्यता भी प्रदान कर दी गई है।

End of Article
Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed