MBBSE Seats In India: इस मेडिकल कॉलेज में बढ़ सकती हैं एमबीबीएस की 50 सीटें, यूजी कोर्सेज के लिए करें आवेदन
MBBSE Seats In India, BBMKU Dhanbad Admission Form: झारखंड में रहकर मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ सकती हैं। यहां चार वर्षीय यूजी कोर्सेज के लिए दाखिले का लिंक एक्टिव कर दिया गया है।
MBBSE Seats In India: इस कॉलेज में 100 से बढ़कर 150 हो सकती हैं एमबीबीएस की सीटें
MBBSE Seats In India, BBMKU Dhanbad Admission Form: यूपी, बिहार और झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में छात्रों को अपने करियर की चिंता सताने लगी है। कुछ छात्र इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए भागादौड़ी कर रहे हैं तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई के लिए कॉलेज की तालाश में हैं। ऐसे में यदि आप बिहार या झारखंड में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। बता दें धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ाकर 150 की जा सकती हैं। हाल ही में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नियुक्त की गई एजेंसी इएंडवाई की टीम ने अस्पताल को अपग्रेड करने व सीट बढ़ाने को लेकर सर्वे किया है। साथ ही मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया।
यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखआपका जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 100 सीटें हैं। बीते दिनों झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय, धनबाद ने यहां एमबीबीएस में स्नातक कोर्स के लिए पंजीकरण की तारीख घोषित कर दी है। यहां धनबाद व बोकारो के 34 डिग्री कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन के लिए आज यानी 4 मई 2024 से लिंक एक्टिव कर दिया गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 25 मई 2024 है। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क व डॉक्यूमेंट्स से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Jharkhand University UG Admission 2024: यूजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन- सबसे पहले चांसलर पोर्टल jharkhanduniversities.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर अपना कोर्स के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
पर्सेंटज के आधार पर एडमिशनबता दें बीबीएमकेयू ने इस बार सीयूईटी को खत्म कर दिया है। इस बार पहले की तरह इंटर के मार्क्स के आधार पर छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 29 मई को पहली लिस्ट जारी की जाएगी। यहां जिन छात्र छात्राओं का नाम होगा वो 30 मई से 7 जून तक संबंधित कॉलेजों में अपना एडमिशन ले सकेंगे। वहीं दूसरी चयनित लिस्ट 13 जून को जारी की जाएगी। यहां स्टूडेंट 13 जून तक अपना नामांकन करवा सकेंगे। जबकि तीसरी लिस्ट 25 जून को आएगी।
ये दस्तावेज जरूरी- 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
रजिस्ट्रेशन फीसबीबीएमकेयू के यूजी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो, छात्रों को 100 रुपये जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025: बिहार में ग्राम सचिव के 1583 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited