Meghalaya Board SSLC HSSLC Arts Results 2024: जारी हुआ मेघालय बोर्ड 10वीं 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट, एक क्लिक पर कर सकेंगे चेक

MBOSE Meghalaya Board SSLC 10th HSSLC 12th Arts Results On mbose.in, megresults.nic.in: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन SSLC और HSSLC आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज यानी 24 मई को रिजल्ट जारी हो गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mbose.in, megresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

Meghalaya Board SSLC 10th HSSLC 12th Arts Results: यहां देखें मेघालय बर्ड 10वीं 12वीं आर्ट् का रिजल्ट

MBOSE Meghalaya Board SSLC 10th HSSLC 12th Arts Results On mbose.in, megresults.nic.in: मेघालय बोर्ड के छात्रों के लिए अहम सूचना है। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन एसएसएलसी और एचएसएसएलसी आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे आज यानी 24 मई 2024, शुक्रवार को जारी कर (Meghalaya Board SSLC Result) दिया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mbose.in, megresults.nic.in पर उपलब्ध करवा (Meghalaya Board 10th Result) दिया गया है। लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपना परिणाम चेक Meghalaya Board Result) कर सकते हैं।

इस बार एमबीओएसई 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। जबकि 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक थी। बीते वर्ष यानी 2023 में परीक्षा के लिए कुल 25, 898 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से कुल 25,437 छात्र पास हुए थे। पासिंग पर्सेंटेज की बात करें तो 12वीं में कुल 80.30 फीसदी छात्र पास हुए थे। यहां लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज लड़कों के तुलना में अधिक देखने को मिला था। रिजल्ट जारी होने के बाद छात् नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

MBOSE Meghalaya Board SSLC HSSLC Arts Results 2024
  • megresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Meghalaya Board SSLC, HSSLC Arts Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना Roll Number व DOB दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर मार्कशीट डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

MBOSE Meghalaya Board SSLC: 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्टबता दें मेघालय बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे 8 मई को जारी किए गए थे। विज्ञान संकाय का रिजल्ट कुल 85.24 प्रतिशत देखने को मिला था। जबकि वाणिज्य संकाय का रिजल्ट 80.24 फीसदी देखने को मिला था। साइंस स्ट्रीम में सोहन भट्टाचार्य ने टॉप पर किया था। फेरी फिलारिशा वान ने कॉमर्स में टॉप किया था।

End Of Feed