खुशखबरी! यूपी के इस शहर में खुलने जा रहा है नया मेडिकल कॉलेज, एमबीबीएस के 100 सीटों पर एडमिशन

Medical College In UP, Gorakhpur, Noida: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नया मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहा है। 27 मई 2024, सोमवार को भूमि पूजन किया जाएगा। यह कॉलेज पहले चरण में एमबीबीएस के 100 सीटों से शुरू होगा।

Medical College In UP: यूपी में यहां खुलने जा रहा है नया मेडिकल कॉलेज

Medical College In UP, Gorakhpur, Noida: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक तरफ स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त कर रही है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार किया जा (Medical College In UP) रहा है। इतना ही नहीं राज्य सरकार एक के बाद एक नये मेडिकल कॉलेज बना रही है। ऐसे में यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए शानदार (Medical College In Gorakhpur) तोहफा है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को इस साल नये मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है। 27 मई 2024, सोमवार को तीन चरणों में तैयार होने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया जाएगा। यहां करीब 1800 बेड की व्यवस्था होगी।

Medical College In Gorakhpur:सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्टयह मेडिकल कॉलेज गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह कॉलेज महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा गोरखनाथ विश्वविद्यालय में स्थापित किया जा रहा है। पहले चरण में यह कॉलेज एमबीबीएस की 100 सीटों से शुरू होगा। वहीं दूसरे चरण में 150 सीट और तीसरे चरण में 250 सीटों का विस्तार किया जाएगा। इस कॉलेज के शुरुआत से ना केवल मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को लाभ होने वाला है बल्कि पूर्वांचल समेत पश्चिमि बिहार तक लोगों को सरकारी अस्पताल भी मिल जाएगा।

Medical College In UP

Medical College For MBBS: विश्वविद्यालय में ये कोर्सबता दें महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय में वर्तमान में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग), एमएससी नर्सिंग, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीएडीएस, एमबीबीएस, बीफार्मा, डीफार्मा, बीएससी एलटी, बीए, बीए ऑनर्स (मैथ्स बायो) बीएससी यौगिक साइंस, बीएससी ऑनर्स, बीएससी कंप्यूटर, बीकॉम, बीएड, बीपीएड, पैरा मेडिकल, बीसीए, बीबीएस, डिप्लोमा इन लैब टेक्निशियन, डिप्लोमा इन ऑप्टोमेटरी, डिप्लोमा इन इमरजेंसी एंड ट्रामा केयर टेक्निशियन व अन्य डिग्री कोर्स संचालित किए जाते हैं।

Mahayogi Gorakhnath University Gorakhpur

Mahayogi Gorakhnath University Gorakhpur: किस कोर्स की कितनी सीटेंछात्रों की जानकारी के लिए बता दें वर्तमान में यहां पर बीएएमएस के लिए 100 सीट, नर्सिंग के लिए 1100 सीटें, पैरामेडिकल के लिए 600 सीट, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी की 60 सीट माइक्रोबायोलॉजी के लिए 60 सीट, बायोकेमिस्ट्री के लिए 60 और बी फार्मा की 60 सीटें हैं। अधिक जानकारी के लिए एक बार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या फि कॉलेज में जाएं।

Mahayogi Gorakhnath University Gorakhpur

Mahayogi Gorakhnath University: द्वितीय चरण में एडमिशन शुरूमहायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने हाल ही में सत्र 2024-25 में द्वितीय चरण में प्रवेश के लिे अधिसूचना जारी किया है। द्वितीय चरण में उम्मीदवार एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, डिप्लोमा लैब तकनीशियन, बी.फार्मा और डी फार्म के अलावा समेत अन्य पाठ्यक्रमें के लिए आमंत्रित किए जाते हैं। यहां अभ्यर्थी 20 मई 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 जून 2024 है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed