Medical PG Course Admission: मेडिकल के पीजी कोर्स के लिए खुशखबरी, नए सेशन में 50 कॉलेजों में बढ़ेंगी सीटें

NMC Notice for Medical PG Course: नए सेशन में मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में सीटे बढ़ा दी गई हैं। नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, सेशन 2024-25 में देश के 50 मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटें बढ़ जाएंगी।

Medical PG Course

मेडिकल पीजी कोर्स में एडमिशन

NMC Notice for Medical PG Course: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेने जा रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से एक अहम नोटिस जारी हुआ है। जारी नोटिस के अनुसार, अगले सेशन यानी 2024-25 में देश के 50 मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटें बढ़ जाएंगी।

नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से NEET PG परीक्षा के माध्यम से मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन होता है। काउंसिल की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, देश के 154 कॉलेजों में छात्रों को पीजी कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। इसमें MD, MDS जैसे कोर्स शामिल होंगे।

इन कोर्स में बढ़ेंगी सीटें

नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में कई कोर्स में सीटें बढ़ सकती हैं। इनमें MD इम्यूनोलॉजी हेमेटोलॉजी और ब्लड ट्रांसफ्यूजन, MCH प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, MD इमरजेंसी मेडिसिन, एमडी फोरेंसिक मेडिसिन, MD कम्युनिटी मेडिसिन और एमडी - रेडियो - डायग्नोसिस आदि कोर्स शामिल होंगे।

NMC ने हाल ही में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए पीजी मेडिकल कोर्स आवेदनों के प्रसंस्करण के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नोटिस के अनुसार, मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MRB) ने नए PG या SS मेडिकल कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया की पुष्टि की है। साथ ही शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए पीजी/एसएस मेडिकल कोर्स सीटों में वृद्धि की भी जानकारी दी है।

NMC की वेबसाइट पर देखें लिस्ट

नोटिस में कहा गया है कि पहले से मौजूद मेडिकल कॉलेजों में पीजी प्रोग्राम्स की शुरुआत के लिए कुल मिलाकर 1,010 आवेदन एमएआरबी को जमा किए गए हैं। NMC की आधिकारिक वेबसाइट पर कॉलेजों की सूची देख सकते हैं। NMC ने कहा कि वर्तमान मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों में वृद्धि के लिए लगभग 665 आवेदन प्राप्त हुए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited