Medical Courses After 12th: नीट एग्जाम पास किए बिना बन सकते हैं डॉक्टर, करें ये टॉप मेडिकल कोर्स, होगी मोटी कमाई

Medical Courses After 12th without NEET: मेडिकल भारत में सबसे अधिक डिमांड वाला फील्ड है। मेडिकल में करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद NEET Exam देना जरूरी नहीं है। कई Medical Course हैं जिनमें बिना नीट के एडमिशन होता है। MBBS या BDS कोर्स के अलावा यहां बताए मेडिकल कोर्स कर अपना करियर संवार सकते हैं। यहां ऐसे ही कोर्स और बेस्ट कॉलेज की डिटेल्स देख सकते हैं।

Medical Course without NEET.

नीट एग्जाम पास किए बिना बन सकते हैं डॉक्टर

Medical Courses After 12th without NEET: जिन बच्चों का स्कूल में मन बायोलॉजी सब्जेक्ट में ज्यादा लगता है उनके लिए मेडिकल फील्ड बेस्ट है। 12वीं के बाद बेस्ट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET Exam पास करना होता है। हालांकि, नीट परीक्षा पास किए बिना भी आप मेडिकल फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं। कई ऐसे मेडिकल कोर्स हैं जिनमें एडमिशन (Medical Course Without NEET) के लिए NEET Score की जरूरत नहीं है। MBBS या BDS कोर्स के अलावा यहां बताए मेडिकल कोर्स कर अपना करियर संवार सकते हैं। आइए उन मेडिकल कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Career in Medical Field: मेडिकल में करियर

जो छात्र नीट क्वालिफाई नहीं कर पाते, लेकिन डॉक्टर बनना चाहते हैं उनके लिए कई कोर्स उपलब्ध हैं। अगर शुरू से आपकी पकड़ बायोलॉजी और कैमिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट में ज्यादा है तो और आप नीट के बिना ‘डॉक्टर’ बनना (Doctor Without NEET) चाहते हैं तो नीचे बचाए गए कोर्सेस में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।
Bundelkhand University Admission 2024 जानें कैसे करें आवेदन

Best Medica Course without NEET: करें ये कोर्स

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी3 साल
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी4 से 5 साल
बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियक4 साल
बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी5 साल
बैचलर इन साइकोलॉजी3 साल
बैचलर ऑफ रेस्पिरेटरी थेरेपी4 साल
बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी3 साल
बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज5 साल
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग4 साल

Best Medical College: इन कॉलेजों से करें कोर्स

बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी: अगर आप 12वीं के बाद बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो आपको फर्ग्युसन कॉलेज (पुणे), क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (बैंगलोर) में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया और रामजस कॉलेज में भी यह कोर्स उपलब्ध है।
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी: आज के समय में कई तरह की बीमारियों का इलाज ऑक्यूपेशनल थेरेपी के माध्यम से हो रहा है। ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की डिमांड काफी ज्यादा है। Bachelor of Occupational Therapy कोर्स दिल्ली के जामिया हमदर्द, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (दिल्ली) के अलावा AIIMS Mumbai से कर सकते हैं।
बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियक: भाग-दौड़ भरी जिंदगी और मौजूदा हालात को देखते हुए आने वाले समय में हृदय रोग विशेषज्ञों की जरूरत है। ऐसे में Bachelor of Science in Cardiac कोर्स हार्ट से जुड़ी बीमारियों के बारे में है। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज और राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में यह कोर्स कराया जाता है।
बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी: आजकल आयुर्वेदिक उपचार को काफी महत्व दिया जा रहा है। विश्वभर में आयुर्वेद का विस्तार हो रहा है। ऐसे में बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स करके बेहतर करियर बना सकते हैं। आयुर्वेदिक एंड यूनानी कॉलेज दिल्ली, आयुर्वेद कॉलेज वाराणसी, राजकीय ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार और अलीगढ़ आयुर्वेदिक व यूनानी मेडिकल कॉलेज से यह कोर्स कर सकते हैं।
बैचलर इन साइकोलॉजी: किसी भी तरह की मानसिक बीमारी को दूर करने के लिए मनोविज्ञान विशेषज्ञ की जरूरत होती है। Bachelor in Psychology कोर्स करने वालों की डिमांड विश्वभर में बढ़ी है। भारत में प्रेसीडेंसी कॉलेज, जामिया मिलिया इस्लामिया और NIMS यूनिवर्सिटी में यह कोर्स कर सकते हैं।
बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज (BVSc): पशु चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में 5 साल की अवधि में बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज कोर्स कर सकते हैं। इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट कोलकाता, मद्रास वेटरिनरी कॉलेज चेन्नई इसके लिए अच्छे कॉलेज हैं। इसके अलावा इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली (IVRI Bareilly) ले यह कोर्स कर सकते हैं।
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग: टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ मेडिसिन और इंजीनियरिंग दोनों की पढ़ाई के लिए बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग लॉन्च हुआ है। इस कोर्स के बाद रोजगार के भरपूर अवसर मिलते हैं। NIT राउरकेला, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी BHU और वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से यह कोर्स कर सकते हैं।
Rajju Bhaiya University Admission 2024 जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

How to Become Doctor Without NEET: कैसे बनें डॉक्टर?

अगर अपने नाम के आगे Doctor टैग लगाना चाहते हैं तो डॉक्टरेट ऑफ फार्मेसी कोर्स भी कर सकते हैं यह 6 साल का कोर्स है, जिसमें 1 साल की क्लिनिकल इंटर्नशिप शामिल होती है। इसके अलावा बीएचएमएस, बीएएमएस, बीयूएमएस जैसे कोर्स करने के बाद भी आप डॉक्टर बन सकते हैं। मेडिकल फील्ड में बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियक और बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियक जैसे कोर्स काफी मशहूर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited