Medical Courses After 12th: नीट एग्जाम पास किए बिना बन सकते हैं डॉक्टर, करें ये टॉप मेडिकल कोर्स, होगी मोटी कमाई

Medical Courses After 12th without NEET: मेडिकल भारत में सबसे अधिक डिमांड वाला फील्ड है। मेडिकल में करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद NEET Exam देना जरूरी नहीं है। कई Medical Course हैं जिनमें बिना नीट के एडमिशन होता है। MBBS या BDS कोर्स के अलावा यहां बताए मेडिकल कोर्स कर अपना करियर संवार सकते हैं। यहां ऐसे ही कोर्स और बेस्ट कॉलेज की डिटेल्स देख सकते हैं।

नीट एग्जाम पास किए बिना बन सकते हैं डॉक्टर

Medical Courses After 12th without NEET: जिन बच्चों का स्कूल में मन बायोलॉजी सब्जेक्ट में ज्यादा लगता है उनके लिए मेडिकल फील्ड बेस्ट है। 12वीं के बाद बेस्ट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET Exam पास करना होता है। हालांकि, नीट परीक्षा पास किए बिना भी आप मेडिकल फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं। कई ऐसे मेडिकल कोर्स हैं जिनमें एडमिशन (Medical Course Without NEET) के लिए NEET Score की जरूरत नहीं है। MBBS या BDS कोर्स के अलावा यहां बताए मेडिकल कोर्स कर अपना करियर संवार सकते हैं। आइए उन मेडिकल कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Career in Medical Field: मेडिकल में करियर

जो छात्र नीट क्वालिफाई नहीं कर पाते, लेकिन डॉक्टर बनना चाहते हैं उनके लिए कई कोर्स उपलब्ध हैं। अगर शुरू से आपकी पकड़ बायोलॉजी और कैमिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट में ज्यादा है तो और आप नीट के बिना ‘डॉक्टर’ बनना (Doctor Without NEET) चाहते हैं तो नीचे बचाए गए कोर्सेस में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।
Bundelkhand University Admission 2024 जानें कैसे करें आवेदन

Best Medica Course without NEET: करें ये कोर्स

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी3 साल
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी4 से 5 साल
बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियक4 साल
बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी5 साल
बैचलर इन साइकोलॉजी3 साल
बैचलर ऑफ रेस्पिरेटरी थेरेपी4 साल
बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी3 साल
बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज5 साल
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग4 साल

Best Medical College: इन कॉलेजों से करें कोर्स

बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी: अगर आप 12वीं के बाद बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो आपको फर्ग्युसन कॉलेज (पुणे), क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (बैंगलोर) में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया और रामजस कॉलेज में भी यह कोर्स उपलब्ध है।
End Of Feed