CUET Exam 2023: शिक्षा मंत्रालय ने NTA को दिए कई जरूरी निर्देश, सीयूईटी परीक्षा में छात्रों को मिलेगी ये सुविधा
CUET UG 2023 Centers Change: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए को शिक्षा मंत्रालय की ओर से मणिपुर, झारखंड और जम्मू कश्मीर के परीक्षा केंद्रों के संबंध में कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। यहां से परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यूजीसी अध्यक्ष ने कई अहम जानकारियां साझा की हैं।
NTA CUET UG 2023
यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार का कहना है कि एनटीए उन उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए श्रीनगर में अस्थाई सीयूईटी केंद्र स्थापित करने पर विचार कर रहा है, जिन्हें जम्मू-कश्मीर के बाहर परीक्षा केंद्र आवंटित किये गए हैं। इसके अलावा मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए राज्य में सीयूईटी 29 मई से आयोजित किया जाएगा, परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प अब भी उपलब्ध है।
मणिपुर में हिंसा के चलते टली परीक्षा: मणिपुर में इस महीने की शुरुआत से ही हिंसा के कारण परीक्षा को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है और छात्रों के पास परीक्षा केंद्र में बदलाव का विकल्प होगा। यूजीसी अध्यक्ष ने कहा, 'एनटीए ने राज्य प्रशासन के साथ विचार विमर्श करके सावधानीपूर्वक कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और छात्रों से उनकी पसंद के शहर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए टेलीफोन पर सम्पर्क किया।'
इसी तरह से जम्मू-कश्मीर और झारखंड में भी आवेदकों की बड़ी संख्या को देखते हुए वहां के कुछ उम्मीदवारों को सीयूईटी परीक्षा चयनित राज्य के बाहर देनी होगी। जिन उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र या इंटीमेशन स्लिप नहीं मिल पाई है, उन्हें एनटीए से सम्पर्क करना चाहिए।
देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा: परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या के मामले में सीयूईटी-यूजी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। सीयूईटी-यूजी साल 2022 में 12.50 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और इसके अलावा 9.9 लाख छात्रों ने अपने आवेदन भी जमा किए थे। इस साल सीयूईटी-यूजी के लिए करीब 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 41 फीसदी ज्यादा हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
IBPS PO Result 2024 OUT: आईबीपीएस पीओ का रिजल्ट हुआ जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UP Police Constable Result 2024 Marks: यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट घोषित, कब जारी होंगे मार्क्स, जानें जनरल का कटऑफ
UP Police Constable PET Date 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल में 174316 पास, इस दिन होगा फिजिकल टेस्ट, जानें लड़कियों को चाहिए कितनी हाईट
uppbpb.gov.in, UP Police Constable Result 2024 OUT: जारी हुआ यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले
RRB ALP Admit Card 2024: रेलवे सहायक लोको पायलट परीक्षा के एडमिट कार्ड इस साइट पर, ऐसे करें डाउनलोड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited