Mirchi Spell Bee: मिर्ची स्पेल बी प्रतियोगिता का 13वां संस्करण जल्द होगा प्रस्तुत, जानिए क्या है इस बार खास

Mirchi Spell Bee Competition: स्पेल बी के 13वें संस्करण में 30 शहरों के 350 स्कूलों के 3,00,000 से अधिक छात्र भाग लेंगे। टॉप 75 छात्र नेशनल लेवल पर सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे और केवल टॉप 16 ग्रैंड फिनाले में पहुंचेंगे।

स्पेल बी- 'स्पेलमास्टर्स ऑफ इंडिया का 13वां संस्करण होने जा रहा है शुरू (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Mirchi Spell Bee Competition: देश की सबसे बड़ी सिटी सेंट्रिक म्यूजिक और एंटरटेनमेंट कंपनी मिर्ची स्पेल बी- 'स्पेलमास्टर्स ऑफ इंडिया का 13वां संस्करण प्रस्तुत करने जा रही है। मिर्ची की यह पहल देश भर के युवाओं को उनके सपनों को आगे बढ़ाने और अपनी स्किल को विकसित करने लिए एक सार्थक मंच प्रदान करती है। भारत की सबसे बड़ी स्पेलिंग प्रतियोगिता होने के नाते, स्पेल बी का उद्देश्य युवाओं को अपने कौशल को निखारने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए सकारात्मक रूप से आकर्षित करना है। यह प्रतियोगिता 5वीं से 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए है।

क्या है इस बार खास

स्पेल बी के 13वें संस्करण में 30 शहरों के 350 स्कूलों के 3,00,000 से अधिक छात्र भाग लेंगे। टॉप 75 छात्र नेशनल लेवल पर सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे और केवल टॉप 16 ग्रैंड फिनाले में पहुंचेंगे। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से डिज्नी+ पर प्रसारित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में विजेता को 1,00,000 रुपये और फ्री में हांगकांग स्थिति डिज्नीलैंड घूमने का मौका मिलेगा।

क्या बोले ईएनआईएल के सीईओ

स्पेल बी के 13वें संस्करण की लॉन्चिंग पर बात करते हुए ईएनआईएल के सीईओ यतीश महर्षि ने कहते हैं- "पिछले दो दशकों में, मिर्ची ने प्रॉपर्टीज, शो और समाधानों का एक विविध पोर्टफोलियो विकसित किया है। जिसका उद्देश्य विभिन्न समुदायों का सुदृढीकरण करना है। स्पेल बी का 13वां संस्करण एक इवेंट से कहीं ज्यादा है। यह देश भर में ब्रिलियंट युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए मिर्ची के अटूट समर्पण को दर्शाता एक महत्वपूर्ण पहल है।"

End Of Feed