Delhi में अब स्टूडेंट्स स्कूल में नहीं ला पाएंगे Mobile,जारी हुई अहम एडवाइजरी

Mobile Phone Banned in Delhi Schools: दिल्ली सरकार ने स्कूलों में मोबाइल फोन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, इस बारे में शिक्षा विभाग ने अहम एडवाइजरी जारी की है।

Mobile Phone Ban in Delhi School

दिल्ली सरकार ने स्कूलों में मोबाइल फोन लाने पर पर प्रतिबंध लगा दिया है

दिल्ली सरकार ने स्कूलों में मोबाइल फोन लाने पर पर प्रतिबंध लगा दिया है, इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि क्लास रूम में मोबाइल फोन कड़ाई से प्रतिबंधित हो, पेरेंट्स सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे स्कूल प्रांगण में मोबाइल फोन लेकर ना आएं, अगर छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आ जाएं तो स्कूल अथॉरिटी किसी लॉकर आदि में उसको रखने की व्यवस्था करें, स्कूल के बाद छात्रों को मोबाइल फोन लौटा दें।

पेरेंट्स रहें अलर्ट, कर्नाटक में 8 माह की बच्ची ने मुंह में डाली मोबाइल चार्जर की पिन, करंट लगने से गई जान

टीचर्स और अन्य स्टाफ से भी क्लासरूम,प्लेग्राउंड, लैबोरेट्री और लाइब्रेरी जैसी जगह जहां पर टीचिंग और लर्निंग एक्टिविटी होती है, वहां मोबाइल फोन से परहेज करने के लिए कहा गया है।

दिल्ली शिक्षा विभाग के डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता की तरफ से जारी लेटर में कहा गया कि मोबाइल फोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला गैजेट है। इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों परिणाम है..

'जहां स्टूडेंट्स और पेरेंट्स इमरजेंसी पड़ने पर फोन कर सकते हैं'

स्कूल अथॉरिटी से कहा गया है कि वो हेल्पलाइन नंबर दे सकते हैं जहां स्टूडेंट्स और पेरेंट्स इमरजेंसी पड़ने पर फोन कर सकते हैं।

गौर हो कि सरकार के इस नए नियम के पीछे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की घटना को बताया जा रहा है जहां एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। उसके पास से मोबाइल बरामद मिला था वहीं इस केस में स्कूल की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार किया गया है जिसका भारी विरोध हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited