Riddle in Hindi: दिमाग का दही कर देने वाले छोटे सवाल, एक बार जरूर करें ट्राई

Riddle Question in Hindi: दिमाग रखते हैं तो यहां दिए पहेलियों को जरूर ट्राई करें। इनका जवाब देना सबके बस की बात नहीं, लेकिन आपका दिमाग कितना तेज है यह जरूर पता चल जाएगा। यहां चुनिंदा 5 पहेलियां दी गई हैं, सभी एक से बढ़कर एक हैं।

riddles question answer in hindi

पहेली

Riddle Question in Hindi: कितना तेज है आपका दिमाग अभी पता चल जाएगा, यहां फोटो के माध्यम से 5 पहेलियां पूछी गई हैं, अगर आपका दिमाग तेज चलता है तो इन्हें ट्राई करने की पूरी कोशिश करें। याद रहें, आंसर आखिर में मिलेगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीें कि जल्दी से आंसर देख लें, मजा तो तब है जब आप इन पहेलियों को सॉल्व करने की ईमानदारी से पूरी कोशिश करें।

वैसे इनका जवाब देना सबके बस की बात नहीं है, लेकिन आपका दिमाग कितना तेज है यह जरूर पता चल जाएगा। यह रही चुनिंदा 5 पहेलियां:-

पहेली पर काम करने से मस्तिष्क की कोशिकाएं एक्टिव रहती हैं।

इन्हें सॉल्व करने से आनंद महसूस होता है, जिससे मानसिक स्थिति बेहतर होती है और प्रेशर भी महसूस नहीं होता।

पहेलियां सॉल्व करने से डोपामाइन नाम का रसायन बनता है, जो मूड, याद्दाश्त और फोकस को नियंत्रित करने के साथ उसमें सुधार करता है।

समस्या समाधान कौशल यानी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स में सुधार करता है।

जवाब क्रम अनुसार

सुई, दही बड़ा, हाथी, 9:50, कितने बजे हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited