Mother's Day 2024 Special: मातृत्व और देशसेवा एक साथ, वो IAS मां जिसने 22 दिन के बच्चे को गोद में लेकर ज्वाइन की ड्यूटी

Mother's Day 2024 Special Story: इस 12 मई 2024 को Mother's Day 2024 के तौर पर मनाया जा रहा है। मांओं को समर्पित इस अवसर पर IAS सृजना गुम्माला के बारे में सबको जानना चाहिए। मातृत्व और देशसेवा का एक शानदार उदाहरण देने वाली इस महिला IAS अधिकारी की चर्चा हर तरफ होती है। आइए IAS Srijana Gummalla के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

IAS सृजना गुम्माला की कहानी

Mother's Day 2024 Special Story: साल 2020 और 2021 को दशकों तक कोई भूल नहीं सकता है। एक ओर कोरोना वायरस के चलते घरों में बंद लोग, तो दूसरी ओर अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर ड्यूटी करने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी। इन्हीं में एक नाम है IAS ऑफिसर सृजना गुम्माला का। इस 12 मई 2024 को Mother's Day 2024 के तौर पर मनाया जा रहा है। मांओं को समर्पित इस अवसर पर IAS सृजना गुम्माला के बारे में सबको जानना चाहिए। इस महिला अधिकारी ने कोरोना काल में मातृत्व और देशसेवा का एक शानदार उदाहरण दिया था। कोरोना काल में हर तरफ चर्चा में रहने वाली IAS Srijana Gummalla के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।

कौन हैं IAS Srijana Gummalla?

IAS सृजना गुम्माला साल 2013 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। सृजना मूलरूप से हैदराबाद की रहने वाली हैं। शुरू से पढ़ाई में तेज सृजना की स्कूलिंग उनके होमटाउन से हुई है। स्कूलिंग के बाद उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। उन्होंने यहां से बीए की डिग्री हासिल की। इसके बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और राजनीति विज्ञान में उन्होंने मास्टर्स की डिग्री ली।

IAS सृजना गुम्माला अपने पति और बच्चे के साथ

तस्वीर साभार : Times Now Digital

सृजना गुम्माला ने स्वीडन की Uppsala University से गोल्ड मेडल हासिल की है। साल 2007 में उन्होंने एसवी यूविवर्सिटी तिरुपति में पीएचडी रिसर्चर के तौर पर दाखिला लिया। इस दौरान ही उनका मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ। सृजना PhD के पढ़ाई के साथ यूपीएससी की तैयारी में लग गईं। बता दें कि सृजना के पिता भी एस आईएएस अधिकारी रहे हैं।

End Of Feed