Motivation Story: प्रेरणा की अनोखी कहानी, डॉक्टर पिता ने बेटी के साथ पास की नीट परीक्षा, जानें​ किसके आए ज्यादा अंक

Motivation Story in Hindi: बच्चों को आगे बढ़ाने, उन्हें आत्मबल देने व उनके सपने को साकार करने के लिए कर पिता हर संभव कोशिश करना चाहता है, इसी का उदाहरण है एक ऐसे डॉक्टर पिता, जिन्होंने अपनी बेटी को प्रेरित करने के लिए नीट परीक्षा पास की।

पिता-पुत्री ने एक साथ पास की नीट परीक्षा

Motivation Story in Hindi: प्रेरणा की अनोखी कहानी शायद ही आपने इससे पहले सुनी या पढ़ी होगी। बच्चों को आगे बढ़ाने, उन्हें आत्मबल देने व उनके सपने को साकार करने के लिए हर पिता हर संभव कोशिश करना चाहता है, इसी का उदाहरण है एक ऐसा डॉक्टर पिता, जिसने अपनी बेटी को प्रेरित करने के लिए मेडिकल एंट्रेंस एगजाम के लिए नीट परीक्षा पास की।

बच्चों को डराकर, उन पर नंबर का प्रेशर बनाकर सभी अपने बच्चों को पढ़ने के लिए मजबूर कर सकते हैं। (Motivation Story in Hindi) लेकिन उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले माता पिता लाखों में एक हो सकता है। कहानी है एक 49 वर्षीय न्यूरो सर्जन डॉ. प्रकाश खेतान व उनकी बेटी की, जिन्होंने एक साथ नीट परीक्षा पास की।

पिता व बेटी ने साथ पास की नीट परीक्षा

End Of Feed