एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट से जुड़े सबसे सटीक अपडेट, जानें कब जारी होंगे नतीजे

MPBSE High School, Intermediate Results Update: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल किसी भी वक्त 10वीं 12वीं रिजल्ट की तारीख घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र रोल नंबर वाइज यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

MP Board 10th 12th Result 2024, MPBSE High School, Inter Result 2024

MP Board 10th 12th Result 2024: यहां देखे एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

MPBSE High School, Inter Result 2024: एमपी बोर्ड 12वीं के लाखों छात्र लगातार अपने रिजल्ट को लेकर गूगल पर सर्च (MP Board 10th Result) रहे हैं। बोर्ड के करीबी सूत्रों की मानें तो अंकों को साइट पर अपलडो करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। साथ ही टॉपर्स का वेरिफिकेशन पूरा करने के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा (MP Board 12th Result) रहा है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें इस सप्ताह रिजल्ट जारी कर (MP Board Result) दिया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक (MP Board Result 2024) कर सकेंगे। यहां आपको अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

School Closed Today News

मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया गया था। 10वीं की परीक्षा में कुल 5 लाख 15 हजार 955 छात्र सफल हुए थे। जबकि 12वीं की परीक्षा में कुल 401366 छात्र सफल हुए थे। 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 55.28 प्रतिशत देखने को मिला था। इस बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक थी। जबकि इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 20 मार्च तक थी।

MP Board Result 2024 Kab Aayega: कब जारी होगा एमपी बोर्ड का रिजल्टसाल 2023 में मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारि किया गया था। हालांकि इस बार परीक्षा परिणाम में देरी नहीं की जाएगी। कयास लगाया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

एमपी बोर्ड रिजल्ट कौन सी वेबसाइट पर देखें
  • mpbse.nic.in
  • mpresults.nic.in

कैसे चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट
  1. mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर MPBSE MP Board 10th 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रोल नंबर व स्कूल कोड दर्ज करें।
  4. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट
  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं।
  • यहां MPBSE10 या MPBSE12 टाइप कर स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें।
  • अब 5676750 पर भेजें।
  • रिजल्ट आपके सक्रीन पर आ जाएगा।

यहां देखें डिस्ट्रिक्ट वाइज रिजल्ट
नरसिंहपुर 79.46%
नीमुच 73.14%
मांडला 67.77%
मंदसौर67.55%
अनूपपुर 66.95%

यहां देखें पिछले साल का पास पर्सेंटेज

10वीं का पास पर्सेंटेज63.29%
लड़कों का पास पर्सेंटेज60.26%
लड़कियों का पास प्रतिशत66.47%

2023 के 12वीं का पास पर्सेंटेज

12वीं का पास पर्सेंटेज 55.28%
लड़कों का पास पर्सेंटेज 52%
लड़कियों का पास पर्सेंटेज 58.72%

पास होने के लिए इतने मार्क्स

मध्य प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके दो से ज्यादा विषयों में न्यूनतम मार्क् से कम अंक आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे। वहीं यदि एक या दो विषय में 33 मार्क्स से कम नंबर आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited