MP Board 5th 8th Exam 2024: कल शुरू होगी एमपी बोर्ड 5वीं व 8वीं परीक्षा, 25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

MP Board 5th 8th Exam 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा का आयोजन कल यानी 6 मार्च से किया जाएगा। इस साल इस परीक्षा में 25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

MP Board Exam 2024

MPBSE MP Board Exam 2024, MP Board 5th 8th Exam 2024: एमपी बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है।मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MPBSE) द्वारा कक्षा 5वीं व 8वीं परीक्षा का आयोजन कल यानी 6 मार्च से किया जाएगा। इस बार कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड एग्जाम पैटर्न पर होगी। इस परीक्षा में शासकीय स्कूलों के साथ ही निजी स्कूल और मदरसों के स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे।

MP Board 5th 8th Exam 2024: इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा

एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 5वीं परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 13 मार्च तक किया जाएगा। जबकि, 8वीं की परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च तक होगी। यह परीक्षा राज्य के 12 हजार केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस साल एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा में प्रदेश के कुल 25.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

MPBSE MP Board Exam 2024: तैयार किया गया आईटी पोर्टल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमपी बोर्ड परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अलग से एक आईटी पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट्स की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई जाएगी। वहीं, परीक्षा के बाद मूल्यांकन और अंक-सूची की सुविधा भी इसी पोर्टल से मिलेगी। इसके अलावा स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि यदि किसी छात्र या छात्रा का परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ हो तो उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इन स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन बाद में पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
End Of Feed