MP Board 10th, 12th Result 2023: खुशखबरी! इस दिन जारी होने जा रहे हैं एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम

MP Board Class 10th, 12th Result 2023 Date, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 30 अप्रैल तक या फिर मई के पहले सप्ताह तक कक्षा 10वीं औऱ 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस बार एमपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। छात्रों से अनुरोध है कि आधिकारिक साइट पर पैनी नजर रखें, रिजल्ट जारी होते ही यहां सबसे पहले उपलब्ध करवाया जाएगा।

MP Board 10th 12th Result 2023, MP Bord Result

MP Board 10th 12th Result 2023: इस दिन जारी होंगे एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम

MP Board Class 10th, 12th Result 2023 Date, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in: एमपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल किसी भी वक्त कक्षा 10वीं 12वीं के रिजल्ट घोषित कर (MP Board Result) सकता है। बोर्ड के एक करीबी सूत्र की मानें तो, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा (MP Board 10th Result) कर लिया है, छात्रों के अंकों को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है कि, अप्रैल के अंत तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
एमपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक (MP Board 12th Result) होने चाहिए। यदि आपके किसी एक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत से कम मार्क्स आते हैं, तो छात्रों को संबंधित विषय में कंपार्टमेंट की परीक्षा में बैठना होगा। लेकिन ध्यान रहे यदि आपके दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे। बता दें इस बार एमपी बोर्ड की परीक्षा मार्च से अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।

MP Board 12th Result: इस बीच आयोजित की गई थी परीक्षा

10वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 अप्रैल तक निर्धारित थी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

MP Board 10th Result 2023: मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट

बीते वर्ष यानी साल 2022 में MP Board 10th 12th Result अप्रैल के अंत में यानी 29 अप्रैल को जारी किया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि, इस बार भी परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल तक या फिर मई के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस पर मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की है।

MP Board 10th 12th Result, एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

  • MP Board की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर MP Board 10th Result 2023 / MP Board 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड व अन्य जानकारी दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे अपने डेक्सटॉप पर सेव करें या इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।

एसएमएस के जरिए चेक करें रिजल्ट

इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं। यहां MPBSE10 या MPBSE12 टाइप कर बिना स्पेस दिए अपना रोल नंबर दर्ज कर 56263 पर भेजें, रिप्लाइ के तौर पर कुल प्राप्त अंक स्क्रीन पर आ जाएगा।

गूगल ऐप के जरिए देखें रिजल्ट

वहीं यदि साइट क्रैश होने के कारण यदि आप रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से आप ऐप के जरिए भी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
  1. सबसे पहले Google Playstore पर जाएं।
  2. यहां सर्च बॉक्स MP Mobile APP अपने फोन में इंस्टॉल करें।
  3. ऐप ओपन करने के बाद अपना रोल नंबर व स्कूल कोड दर्ज करें।
  4. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

रीचेकिंग के लिए कर सकते हैं अप्लाई

बता दें रिजल्ट जारी होने के बाद, यदि छात्रों को लगता है कि, उनके मुताबिक या गणना के अनुसार मार्क्स नहीं आए हैं, तो वे रीचेकिंग के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे इसके लिए आपको विषयानुसार फीस का भुगतान करना होगा। साथ ही यदि रीचेकिंग के बाद आपके मार्क्स पहले से कम होते हैं तो उसे भी स्वीकार करना होगा।

छात्र ध्यान दें

यदि आपको किसी व्यक्ति या कोचिंग सेंटर द्वारा फोन कॉल या एसएमएस के जरिए नंबर बढ़वाने का झांसा दिया जा रहा है, तो तुरंत पास के पुलिस थाने में या फिर संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को सूचित करें। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited