MP Board 10th, 12th Result 2023: खुशखबरी! इस दिन जारी होने जा रहे हैं एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम

MP Board Class 10th, 12th Result 2023 Date, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 30 अप्रैल तक या फिर मई के पहले सप्ताह तक कक्षा 10वीं औऱ 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस बार एमपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। छात्रों से अनुरोध है कि आधिकारिक साइट पर पैनी नजर रखें, रिजल्ट जारी होते ही यहां सबसे पहले उपलब्ध करवाया जाएगा।

MP Board 10th 12th Result 2023: इस दिन जारी होंगे एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम

MP Board Class 10th, 12th Result 2023 Date, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in: एमपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल किसी भी वक्त कक्षा 10वीं 12वीं के रिजल्ट घोषित कर (MP Board Result) सकता है। बोर्ड के एक करीबी सूत्र की मानें तो, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा (MP Board 10th Result) कर लिया है, छात्रों के अंकों को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है। उम्मीद है कि, अप्रैल के अंत तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
एमपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक (MP Board 12th Result) होने चाहिए। यदि आपके किसी एक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत से कम मार्क्स आते हैं, तो छात्रों को संबंधित विषय में कंपार्टमेंट की परीक्षा में बैठना होगा। लेकिन ध्यान रहे यदि आपके दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे। बता दें इस बार एमपी बोर्ड की परीक्षा मार्च से अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।

MP Board 12th Result: इस बीच आयोजित की गई थी परीक्षा

10वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 अप्रैल तक निर्धारित थी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
End Of Feed