MP Board Exam Dates: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं परीक्षा फरवरी से शुरू, शिक्षा मंत्री ने किया ये ट्वीट
MPBSE Exam Dates 2022: एमपीबीएसई कक्षा 10, 12 की परीक्षा 13 फरवरी से आयोजित करेगा। इसके लिए डेट आधिकारिक तौर पर सामने आ चुकी है। एमपी के शिक्षा मंत्री की ओर से सोशल मीडिया पर भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है।
MP बोर्ड परीक्षा 2023
MPBSE 10th and 12th Exam Dates 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) की ओर से 13 फरवरी से कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 और 12 के लिए प्रायोगिक परीक्षा 13 फरवरी से 28 फरवरी तक होगी, जबकि थ्योरी परीक्षण 1 से 31 मार्च, 2023 तक होंगे। एमपीएसएसई कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं की तारीख की घोषणा शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की ओर से हुई थी।
उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी। व्यावहारिक परीक्षा 13 से 28 फरवरी 2023 तक और सैद्धांतिक परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होगी।'
व्यावहारिक परीक्षा | 13 से 28 फरवरी, 2023 |
सिद्धांत परीक्षा | 1 से 31 मार्च, 2023 |
इससे पहले, महामारी ने छात्रों पर तनाव को कम करने के लिए बोर्ड को दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने के लिए मजबूर किया था, हालांकि पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न कोविड -19 से पहले वापस आ जाएगा। एमपी बोर्ड ने 2020-2021 की परीक्षाओं में भी सिलेबस कम किया है और इस बार सिलेबस में कमी नहीं होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited