सीएम शिवराज सिंह चौहान का तोहफा, एमपी बोर्ड 12वीं में अब टॉपर बेटी के साथ बेटों को भी मिलेगी ई-स्कूटी

MP Board Class 12th Topper 2023: एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 12वीं टॉपर्स के लिए बड़ी घोषणा की है। अब मध्यप्रदेश के हर हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉपर बेटी के साथ ही बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी।

MP Board Topper 2023

CM Shivraj Singh Chouhan

MP Board 12th Topper 2023: एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस साल एमपी बोर्ड के टॉपर छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी ई स्कूटी देने की घोषणा की है। यह घोषणा आज भोपाल में प्रतिभा सम्मान एवं संवाद समारोह के दौरान की गई है।

78 हजार से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगा लैपटॉप

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविंद्र भवन में आज प्रदेश की प्रतिभाओं पर केंद्रित 'मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं का परचम' ई-बुकलेट का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने 12वीं कक्षा में 75% से अधिक नंबर लाने वाले 78 हजार से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की। वहीं, हायर सेकेंडरी स्कूल में टॉपर बेटी के साथ ही अब बेटों को भी ई-स्कूटी देने की बात कही।

UPSC में चयनित अभ्यर्थी भी सम्मानित

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 10वीं व 12वीं टॉपर्स के साथ ही UPSC में सेलेक्टेड राज्य के अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा राज्य में जहां तीन साल पहले औसतन 15 से 20 बच्चे UPSC परीक्षा के लिए सेलेक्ट होते थे वहीं अब यह संख्या 53 तक पहुंच चुकी है।

कब हुई एमपी बोर्ड परीक्षा

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 27 मार्च तक किया गया। वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक हुई थी। बोर्ड की ओर से दोनो कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ 25 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी कर दिया गया था। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी।

ऐसा रहा इस साल का रिजल्ट

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस साल एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 55.28 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं, 10वीं में 63.29 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे हैं। इस साल एमपी बोर्ड 10वीं में मृदुल पाल ने टॉप किया है। जबकि, 12वीं कला में मौली नेमा ने टॉप किया है। जबकि, गणित और विज्ञान में नारायण शर्मा, कॉमर्स में प्रिंसी खेमसारा और बायोलॉजी में विकास द्विवेदी ने टॉप किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited